Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPGI Police Arrests Lawyer for Murdering Live-In Partner in Lucknow

लिवइन पार्टनर पर गैंगस्टर ने दो बार चढ़ाई थी कार

Lucknow News - - पीजीआई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भेजा जेल लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई डिफेंस एक्सपो के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 19 Jan 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on

- पीजीआई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भेजा जेल लखनऊ, संवाददाता।

पीजीआई डिफेंस एक्सपो के पास अधिवक्ता ने लिवइन पार्टनर पर दो बार कार चढ़ाई थी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी रायबरेली भाग गया था। एक होटल में छिपने के बाद आरोपी ने हत्या को हादसे का रंग देने का प्लान बनाया था। यह बात गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर ने पुलिस को बताई।

एक बार में नहीं हुई मौत, दूसरी बार चढ़ा दी कार

एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रायबरेली निवासी गीता की हत्या अधिवक्ता और कृष्णानगर कोतवाली के गैंगस्टर गिरिजा ने की थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गीता को कार में बैठा कर वह नीलगिरी अपार्टमेंट से निकला था। डिफेंस एक्सपो के पास पहुंच कर आरोपी ने गीता को कार से उतारते हुए पैदल जाने को कहा। महिला कुछ दूर पहुंची थी। तभी गिरिजा कार बैक करके वापस आया और गीता को रौंद दिया। वह दर्द से तड़पने लगी। गिरिजा के मुताबिक पहली बार कार चढ़ाने के बाद भी गीता की मौत नहीं हुई थी। ऐसे में दोबारा से उस पर कार चढ़ा कर हत्या कर दी। आरोपी के मुताबिक गीता शादी करने का दबाव बनाने के साथ कई बार बेइज्जत भी कर चुकी थी।

होटल में छिप कर बनाया प्लान

लिवइन पार्टनर की हत्या करने के बाद गिरिजा रायबरेली पहुंच कर एक होटल में रुका। यहीं पर गिरिजा ने गीता की हत्या को हादसे का रंग देने की साजिश रची। प्लान के मुताबिक गीता के भाई लालचंद्र को आरोपी ने कॉल मिलाई। बताया कि गीता की सड़क हादसे में मौत हुई है। लालचंद्र ने पुलिस को बताया कि गिरिजा से कई बार पूछने के बाद भी उसने हादसा कहां हुआ। यह बात नहीं बताई थी। लगातार बयान भी बदल रहा था। जिसके चलते उसे शक हुआ। आरोपी गिरिजा ने एक स्कार्पियो से लालचंद्र और उसके साले को लखनऊ भी भेजा था। कुछ देर बाद गिरिजा भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर बरगलाने का प्रयास करने लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें