पीजीआई के आउट सोर्सिंग कर्मियों ने एम्स के समान मांगा मानदेय
-नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने निदेशक को दिया ज्ञापन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। पीजीआई के आउट सोर्सिंग
पीजीआई के आउट सोर्सिंग कर्मियों ने समान काम का समान मानदेय मांगा है। संस्थान के नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन (एनसए) ने पीजीआई निदेशक को दिये मांग पत्र में एम्स के समान संस्थान के आउट सोर्सिंग कर्मियों को मानदेय दिये जाने की मांग की है। कुछ दिन पहले संस्थान प्रशासन ने 13 संवर्ग के कर्मचारियों के मानदेय बढ़ोतरी की मंजूरी दी थी। जबकि नर्स, टेक्नीशियन, एमएसडब्लू व ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट समेत करीब एक हजार कर्मियों का मानदेय नहीं बढ़ने से इनमें नाराजगी है। एनएसए की अध्यक्ष लता सचान और महामंत्री विवेक सागर का कहना है कि नर्स व टेक्नीशियन समेत सभी कर्मियों ने कोरोना कॉल में संक्रमित रोगियों के उपचार में अहम भूमिका निभायी। फिर भी संस्थान प्रशासन ने इनका मानदेय नहीं बढ़ाया है। इससे कर्मचारियों में नाराजगी है। कर्मचारियों ने संस्थान निदेशक समेत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व डिप्टी सीएम को पत्र भेजकर मानदेय बढ़ाने की अपील की है। संस्थान प्रशासन की गर्वनिंग बॉडी ने पेशेंट हेल्पर, अटेंडेंट, डाटा इंट्री ऑपरेटर, चालक,हाउस कीपर समेत 13 संवर्ग के कर्मचारियों के मानदेय बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। जबकि आउट सोर्सिंग नर्स, लैब व रेडियोलॉजी टेक्नीशियन, एमएसडब्लू व ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट का मानदेय नहीं बढ़ाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।