Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPGI Hotel Abduction Five Accused Declared Fugitive in Gang Rape Case
गैंगरेप कर भागे पांच आरोपित भगोड़ा घोषित
Lucknow News - पीजीआई स्थित एक होटल के बाहर से एक युवती का अपहरण कर गैंग रेप करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है और यदि वे आत्मसमर्पण नहीं...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 6 Jan 2025 12:41 AM
पीजीआई स्थित एक होटल के बाहर से युवती को अगवा कर गैंग रेप करने वाले पांच आरोपियों को पीजीआई पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि तिर्वा कन्नौज निवासी किशन यादव, विवेक यादव, कानपुर निवासी अखिलेश यादव, कन्नौज निवासी धर्मेन्द्र यादव और सनी उर्फ अनुज गुप्ता निवासी संग्राम विहार कालोनी दिल्ली हैं। फरार आरोपियों के खिलाफ न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लखनऊ द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि अगर आरोपी हाजिर नहीं होते हैं तो डुगडुगी पिटवाकर उनकी कुर्की और नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।