Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPGI Employees Demand Retirement Age Increase to 62 After Director s Term Extension

पीजीआई कर्मचारियों ने रिटायरमेंट उम्र 62 साल मांगी

Lucknow News - पीजीआई कर्मचारियों ने निदेशक का कार्यकाल तीन साल बढ़ाए जाने के बाद रिटायरमेंट की उम्र 62 साल करने की मांग शुरू की। कर्मचारी महासंघ की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें चुनाव कराने और प्रमोशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 11 Feb 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
पीजीआई कर्मचारियों ने रिटायरमेंट उम्र 62 साल मांगी

निदेशक का कार्यकाल तीन साल बढ़ाए जाने के बाद अब पीजीआई कर्मचारियों ने भी रिटायरमेंट की उम्र 62 साल की मांग शुरू कर दी है। कर्मचारी महासंघ पीजीआई ने मंगलवार को बैठक में रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने, चुनाव कराने, विनियामवली में संशोधन समेत अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा की। कर्मचारी महासंघ की अध्यक्ष सावित्री सिंह ने बताया कि बैठक में कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। चुनाव कराकर नई कार्यकारिणी गठित करने के ज्वलंत मुद्दे पर सभी ने सहमति जताई। रामकुमार सिन्हा ने बताया कि संस्थान के आला अफसरों ने कई कैडर में रीस्ट्रक्चरिंग को अनदेखा किया है। विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों को प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है। पीजीआई के निदेशक समेत संकाय सदस्यों की तरह से ही कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र भी बढ़ाकर 62 साल की जानी चाहिए। पदाधिकारियों ने पीजीआई के जनरल अस्पताल में नए डॉक्टर भर्ती करने समेत अन्य सुविधाओं की भी मांग रखी। कहना है कि जनरल अस्पताल और संस्थान में कम डॉक्टर होने से कर्मचारियों व उनके परिवारीजनों को इलाज मिलने पर दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। नियमावली में संशोधन नहीं किया जा रहा है। यदि मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो रणनीति बनाकर आंदोलन करने पर महासंघ मजबूर हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें