पीजीआई में नर्सिंग छात्रों ने शपथ ली
पीजीआई के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएसएसी नर्सिंग के 15वें बैच के शपथ ग्रहण समारोह में 68 छात्रों ने ज्ञान का दीप जलाया। डीन शालीन कुमार ने छात्रों को नर्सिंग में दया भाव और कुशल प्रशिक्षण के लिए प्रेरित...
पीजीआई के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में गुरुवार को बीएसएसी नर्सिंग के 15वें बैच के शपथ ग्रहण समारोह में प्रथम वर्ष के 68 छात्रों ने ज्ञान के दीपक जलाए और शपथ ली। संस्थान के डीन शालीन कुमार ने नर्सिंग छात्रों को ज्ञान की नींव को मजबूत बनाने, नर्सिंग कुशल प्रशिक्षण लेने और नर्सिंग पेशे के प्रति दया भाव के लिए प्रोत्साहित किया। अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के डीन फैकल्टी ऑफ नर्सिंग डॉ. अशोक कुमार बिश्नोई, पीजीआई के सीएमएस व नर्सिंग कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. संजय धीराज आदि रहे। मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्रों ने लेडी विद द लैंप पर एक स्किट का प्रदर्शन किया। नर्सिंग पेशे के क्षेत्र में फ्लोरेंस नाइटिंगेल के योगदान को दर्शाया गया और उन्हें मदर ऑफ मॉडर्न नर्सिंग कहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।