दौलतगंज वार्ड की गलियों में बह रहा गंदा पानी
लखनऊ के दौलतगंज वार्ड के रामगंज इलाके में सीवर चोक होने की समस्या बार-बार सामने आ रही है। सफाई के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है, जिससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। स्थानीय निवासी मच्छर जनित...
लखनऊ। नगर निगम के जोन-6 में स्थित दौलतगंज वार्ड स्थित रामगंज इलाके में कई बार सफाई के बाद भी सीवर चोक होने की समस्या दुरुस्त नहीं हो सकी। जिसके कारण सीवर का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। तमाम शिकायतों के बावजूद नगर निगम इस समस्या का हल नहीं निकाल पा रहा है। तकरीबन एक साल से रामगंज क्षेत्र में बार-बार सीमा चोक होने की समस्या आ रही है। क्षेत्रीय लोग जब नगर निगम में इसकी शिकायत करते हैं तो कार्यदायी संस्था आकर सीवर साफ जाती है। लेकिन, कुछ दिनों बाद दोबारा सीवर चोक हो जाता है।
चोक सीवर की वजह से गंदा पानी रास्ते पर बहता है। मच्छर जनित बीमारियों से आए दिन क्षेत्र के लोग पीड़ित रहते हैं। स्थानीय निवासी मो. इरफान और अब्दुल रहमान ने बताया पिछले एक साल से सीवर चोक होने की समस्या झेल रहे हैं। पिछले डेढ़ माह से अगल -बगल बने दो सीवर चोक हैं, जिससे गंदा और बदबूदार पानी सड़क पर बह रहा है। इस पानी के कारण यहां से पैदल निकलना दूभर हो गया है। इस मामले में जोनल अधिकारी मनोज यादव का कहना है जल्द ही सफाई करवाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।