Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPermission to be taken for marriage compulsion to follow Kovid rules

शादी के लिए लेने होगी अनुमति, कोविड नियमों के पालन की बाध्यता

Lucknow News - लखनऊ। निज संवाददाताकोरान संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश में शनिवार और रविवार को तालाबंदी की गई है। इस बीच सहालग शुरू हो रही है।इसे देखते हुए शादियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 22 April 2021 11:21 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। निज संवाददाता

कोरान संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश में शनिवार और रविवार को तालाबंदी की गई है। इस बीच सहालग भी शुरू हो गई हैं।इसे देखते हुए शादियों के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी। जिसमें 50 लोगों ही लोग शादी में शिरकत कर सकेंगे। जिन्हें मास्क और सोशल डिस्टंसिंग का पालन करना होगा। कौताही बरतने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।ऐसे में मांगलिक आयोजन करने वालों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से वैवाहिक समारोह में शामिल होने वालों की संख्या सीमित की गई है। इसका कड़ाई से पालन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि समारोह के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी।साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सुझाए गए निर्देशों का पालन करना भी अनिवार्य है।

डीसीपी कार्यालय से मिलेगी अनुमति

शादी समारोह के लिए पूर्व अनुमति संबंधित डीसीपी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। पुलिस कमिश्नर के अनुसार डीसीपी कार्यालय में अनुमित पत्र उपलब्ध होंगे। आवेदक को शादी का कार्ड प्रस्तुत करना होगा।जिसके आधार पर नियमों के तहत अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि डीसीपी कार्यालय में अनुमति के लिए आने वालों को परेशानी न हो।इसके लिए अतिरिक्त ड्यूटी भी लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें