सई नदी के तेज बहाव में डूब रहे छात्र को लोगों ने बचाया
जाको राखे साइयां मार सके न कोए ,शनिवार को यह कहावत उस समय चरितार्थ हो गई, जब एक छात्र सई नदी का पुल पार करके साइकिल से नदी के किनारे को पार कर रहा था कि इसी बीच छात्र नदी के तेज बहाव में आ गया और...
जाको राखे साइयां मार सके न कोए ,शनिवार को यह कहावत उस समय चरितार्थ हो गई, जब एक छात्र सई नदी का पुल पार करके साइकिल से नदी के किनारे को पार कर रहा था कि इसी बीच छात्र नदी के तेज बहाव में आ गया और साइकिल समेत छात्र डूबने लगा। छात्र को नदी में डूबता देख आसपास खड़े लोगों ने आनन-फानन नदी में छलांग लगा दी और डूब रहे छात्र को सकुशल बचा लिया। नदी में डूब रहे छात्र को पानी से बाहर निकाल लिया गया लेकिन उसकी साइकिल तेज बहाव में बह गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना देकर उसे घर भेज दिया।
भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे गोसाई मजरे झकरासी गांव निवासी रामसुमेर का 17 वर्षीय पुत्र सर्वेश कुमार जीजीआईसी स्कूल का छात्र है। शनिवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद दिन में करीब 11 बजे छात्र साइकिल से अपने घर जा रहा था। तभी छात्र सई नदी के पुराने लोहे के पुल से नदी को पार किया और पुल पार करने के बाद पुल और भारत माता मंदिर के बीच बह रहे सई नदी के पानी में तेज बहाव के चलते छात्र पार कर रहा था। अचानक छात्र साइकिल समेत सई नदी के पानी में बहने लगा। छात्र को सई नदी में डूबता देखकर आसपास के लोगों ने तेज बहाव नदी में छलांग लगा दी और छात्र को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। नदी के तेज बहाव में छात्र की साइकिल बह गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी और परिजनों के आने के बाद छात्र को उनके साथ घर भेज दिया गया है। गनीमत रही कि नदी के आसपास कुछ लोग मौजूद थे जिससे छात्र की जान बच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।