बालागंज से सप्लाई बाधित रहने व जलस्तर गिरने से चौक में पानी संकट झेल रहे लोग
Lucknow News - lko
लखनऊ। निज संवाददाताजलकल जोन छह के अंतर्गत आने वाले पुराने शहर के चौक, यासीनगंज, कश्मीरी मोहल्ला, ठाकुरगंज, बालागंज, कैंपवेल रोड के दर्जनों मोहल्लों की 10-12 लाख की आबादी को बालागंज वॉटर वर्क्स व ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन दिनोंदिन गिरते जलस्तर से ट्यूबवेल, मिनी ट्यूबवेल व सबमिर्सबल पानी कम बालू ज्यादा उगल रहे हैं। वहीं, बालागंज वॉटर वर्क्स का पानी पाइपलाइनों में पूरी तरह से पहुंच नहीं पाता है। वहीं, खराब ट्यूबवेल की जगह पर्याप्त संख्या में नए ट्यूबवेल नहीं लगाए जाने से हर साल गर्मी में भीषण पानी संकट का लोगों का सामना करना पड़ता है। पाइपलाइनों के लीकेज के कारण पानी की बर्बादी के साथ लोग गंदा पानी पीने को मजबूर रहते हैं। वहीं, गर्मियों में हर साल गोमती का जलस्तर नीचे चले जाने से गऊघाट रॉ वॉटर पंपिंग स्टेशन से बालागंज को 125 की जगह मात्र 100 एमएलडी रॉ वाटर मिल पाता है।अहीरी टोला में एक माह से नहीं पानी के लिए त्राहिमामआचार्य नरेंद्र देव वार्ड के अहीरी टोला मोहल्ले में 50-60 मकानों में बीते एक माह से पानी नहीं आ रहा है। जिससे आक्रोशित लोगों ने इस बार होली नहीं मनाई। पानी संकट से परेशान लोगों ने गुरुवार को कक्कड़ पार्क में लगे ट्यूबवेल पर पहुंचकर जलकल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां रहने वाले प्रवीण श्रीवास्तव, गोपी दीक्षित, छाया वर्मा, कांती मिश्रा, नील कमल, ममता अग्रवाल आदि का कहना है कि मोहल्ले से चंद कदमों की दूरी पर ट्यूबेल लगा है। इसके बावजूद लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। आरोप लगाया कि जलकल विभाग के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं।जोनल पंपिंग स्टेशन होने पर भी पानी मयस्सर नहींमौलाना कल्बे आबिद प्रथम वार्ड में पानी की सुचारू आपूर्ति के लिए कश्मीरी मोहल्ला जोनल पंपिंग स्टेशन स्थापित किया गया। लेकिन पंपिंग स्टेशन होने के बावजूद कश्मीरी मोहल्ला, रूस्तमनगर, राधे का खेत, शर्मा बिल्डिंग के पीछे के मोहल्ले, कटरा विजन बेग में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलता है। सरगा पार्क का ओवरहेड टैंक कभी भर हीं नहीं पाता है। बालागंज वॉटर वर्क्स की सप्लाई हर दूसरे दिन प्रभावित रहती है। कभी पाइपलाइन फट जाती है तो कभी कोई समस्या हो जाती है। ट्यूबवेल उगल रहे बालू, सबमर्सिबल फेलगढ़ी पीर खां वार्ड में बालागंज वॉटर वर्क्स व ट्यूबवेल से सप्लाई होती है। लेकिन यहां के मोअज्जमनगर, रामनगर, रज्जबगंज, गढ़ी पीर खां, करीमगंज समेत दर्जनों मोहल्लों में पानी आता ही नहीं है। यहां रहने वाले लोग निजी बोरिंग करा सबमर्सिबल लगाने को मजबूर हैं। वहीं, लगातार जलस्तर नीचे जाने से ट्यूबवेल व सबमर्सिबल पानी कम बालू अधिक उगल रहे हैं। जलस्तर 250-300 फीट तक जा पहुंचा है। जिससे नगर निगम के ठेकेदार सबमर्सिबल की बोरिंग करवाने से बचते हैं। फैक्ट फाइलपानी की डिमांड - 100 एमएलडीसप्लाई - 85-90 एमएलडीट्यूबवेल - 54जलस्तर में गिरावट - 3 मीटर या 10 फुट प्रति वर्ष पार्षद कहते हैंवार्ड में कई मोहल्ले हैं जहां पाइपलाइन ही नहीं बिछी है। वहीं, कुछ ऐसे मोहल्ले हैं जहां पाइपलाइन हैं लेकिन बीस साल से इनमें पानी ही नहीं पहुंचा है। ट्यूबेवल काफी पुराने हो चुके हैं। पाइपलाइनों में प्रेशर न बन पाने से शुरूआती इलाकों में पानी पहुंच जाता है। लेकिन दूरदराज व ऊंचाई वाले इलाकों में पानी नहीं पहुंच पाता है। - राज कुमार सिंह, पार्षद आचार्य नरेंद्र देव वार्डवार्ड में कश्मीरी मोहल्ला जोनल पंपिंग स्टेशन है। इसके बावजूद सुबह व शाम एक घंटे की भी सप्लाई नहीं होती है। टोटी में पानी आने पर जैसे ही लोग बाल्टी लेकर भरने पहुंचते हैं। वैसे ही पानी चला जाता है। आए दिन बालागंज वॉटर वर्क्स की लाइन प्रभावित रहती है। जिस कारण पानी सिर्फ पाइपलाइनों में ही होकर रह जाता है। प्रेशर न होने से व ऊंचे-नीचे इलाके होने से वार्ड का एक बड़ा इलाका पानी संकट से सालों से जूझ रहा है। जिम्मेदार लोग कोई ध्यान नहीं देते हैं।- तनवीर हुसैन, मौलाना कल्बे आबिद प्रथम वार्डगढ़ी पीर खां में दर्जनों मोहल्ले में सालों से पानी संकट जूझ रहे हैं। हर साल गर्मी आती है। पानी के लिए हाहाकार मचता है। हजारों की आबादी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसती है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। वार्ड के तीन बड़े मोहल्लों गढ़ी पीर खां, मोअज्जमनगर व रामनगर में 4 बड़े ट्यूबवेल की आवश्यकता है। नगर निगम सदन में इसका प्रस्ताव रख चुका हूं। जीएम व एक्सईएन अनेकों बार पत्र लिखा गया। यहां तक वार्ड विकास निधि से ट्यूबवेल लगवाने का प्रस्ताव भी दिया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जनता पानी को तरसने को मजबूर हैं।- अयाजुर्रहमान, गढ़ी पीर खां वार्ड क्षेत्रवासियों की पीड़ाएक महीने से पानी का संकट झेल रहे हैं। जलकल विभाग के न चेतने से लोगों को गर्मियों में पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा।- शशांक शेखर अवस्थी, अहीरी टोलाहर साल गर्मियों के शुरू होते ही पानी संकट का सामना करना पड़ता है। जलकल विभाग पहले से कोई तैयारी व इंतजाम क्यों नहीं करता है।- शुभम श्रीवास्तव, अहीरी टोलाबीस साल से मोहल्ले में पाइलाइनें सूखी प़ड़ी हैं। लोग पानी के लिए बेहाल हैं। जलकल विभाग को लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है।- सुरेश चंद्र शुक्ल, जिया लाल फाटकमोहल्ले में लगा मिनी ट्यबवेल आखिरी सांसे गिन रहा है। सात में छह सबमर्सिबल टंकिया खराब पड़ी हैं। पानी के लिए लोग दर-दर भटकने को मजबूर हैं।- अंचल पांडेय, गढ़ी पीर खां
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।