Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPension Court Scheduled for December 16 by Northeastern Railway in Lucknow

पूर्वोत्तर रेलवे में 16 दिसम्बर को पेंशन अदालत

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में 16 दिसम्बर को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। रेलकर्मी 31 अक्तूबर तक अपनी समस्याओं के लिए आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन डाक से भी स्वीकार किए जाएंगे। आवश्यक विवरण जैसे नाम,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 8 Oct 2024 09:43 PM
share Share

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में 16 दिसम्बर को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए रेलकर्मी 31 अक्तूबर तक आवेदन भेज सकते हैं। डाक से भी आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से जारी पता 'वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल, 10, अशोक मार्ग, हज़रतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, पिन कोड -226001' पर आवेदन भेजा जा सकता है। आवेदन में कर्मचारी का नाम, पदनाम, विभाग, कार्यस्थल, कर्मचारी से सम्बन्ध, भूतपूर्व कर्मचारी की सेवानिवृत्ति, मृत्यु तिथि, पीपीओ की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक विवरण, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और पत्राचार का पता (पिन कोड सहित) होना जरूरी है। साथ ही पेंशन से संबंधित जो भी दावा है, उससे जुड़े प्रपत्र व हस्ताक्षर भी होने चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें