Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPatient s Bed in Balrampur Hospital Covered with Torn Sheets Sparks Outrage

बलरामपुर के वार्डों में बेड पर बिछाई जा रही फटी चादरें

बलरामपुर अस्पताल के आर्थोपैडिक वार्ड में एक मरीज के बेड पर फटी चादर बिछाई गई। तीमारदारों ने स्टाफ से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नाराज तीमारदार ने फटी चादर का वीडियो वायरल कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 10 Nov 2024 08:22 PM
share Share

बलरामपुर अस्पताल में मरीज के बेड पर फटी चादर बिछाई जा रही हैं। अस्पताल के आर्थोपैडिक वार्ड में बेड पर पड़ी फटी चादर को बदलने के लिए एक मरीज के तीमारदार ने स्टाफ से कहा, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इस पर तीमारदार ने फटी चादर का वीडियो व फोटो वायरल कर दिया। हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अफसरों ने मामले का संज्ञान आने पर चादर बदलवाई। सरकारी अस्पतालों में बेड शीट धुलाई के नाम पर खेल चल रहा है। धुलाई में इस्तेमाल हो रहे खराब गुणवत्ता के पाउडर और अधिक ब्लीच का इस्तेमाल करने की वजह से छह माह के अंदर ही बेड शीट फटी जा रही हैं। यही फटी चादरें मरीजों के बेड पर बिछाई जा रही हैं। चादर, कंबल आदि कपड़ों की धुलाई का काम निजी कंपनी का ठेकेदार सरकारी अस्पतालों में कर रहा है। फटी चादर बिछाए जाने का मामला बलरामपुर अस्पताल में सामने आया है। अस्पताल के न्यू बिल्डिंग स्थित आर्थोपैडिक वार्ड में रविवार को मरीज के बेड पर फटी चादर बिछा दी गई।

तीमारदारों के मुताबिक बेड पर फटी चादर बिछाने की शिकायत मौजूद स्टाफ से की गई, लेकिन उसने कोई सुनवाई नहीं की और न ही चादर बदली। इस बात से नाराज तीमारदार ने बेड पर बिछी फटी चादर का वीडियो और कुछ फोटो वॉयरल कर दिया। बाद में जानकारी होने पर अफसरों ने तुरंत ही मामले को संज्ञान लिया। चादर बदलवाई गई। अस्पताल के एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी का कहना है कि फटी चादर तुरंत ही बदलवा दी गई। अस्पताल में पर्याप्त बेडशीट हैं। साथ ही वार्डों में फटी चादर भेजने के मामले की जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें