Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPatient Dies Due to Negligence in KGMU Family Accuses Hospital of MDR TB Treatment Failure

एमडीआर टीबी पीड़ित बुजुर्ग की मौत, हंगामा

केजीएमयू के रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग में एमडीआर टीबी से पीड़ित बुजुर्ग मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा किया। मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिलने के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 7 Nov 2024 06:28 PM
share Share

केजीएमयू के रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग में इलाज के दौरान एमडीआर टीबी पीड़ित बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई। परिवारीजनों ने इलाज में कोताही का आरोप लगाया। हंगामा भी किया। हालांकि पीड़ित परिवारीजन इलाज संबंधी शिकायत करने पहुंचे। लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। बस्ती निवासी जैसराम (72) को मल्टी ड्रग रजिस्टेंट (एमडीआर) टीबी थी। सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर परिवारीजन बुजुर्ग को लेकर केजीएमयू रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग पहुंचे। एक से डेढ़ घंटे बाद ओपीडी में मरीज का नम्बर आया। यहां डॉक्टर ने मरीज को देखा। उन्हें भर्ती करने की सलाह दी। बेटा सर्वेश व परिवार के अन्य सदस्य स्ट्रेचर की तलाश में कई जगह गए। आरोप है कि स्ट्रेचर व व्हील चेयर नहीं मिली।

गोद में उठाकर वार्ड तक ले गए मरीज को

थकहार कर परिवारीजन मरीज को गोद में उठाकर एमडीआर वार्ड की तरफ गए। वहां लिफ्ट या रैंप का कोई इंतजाम नहीं था। परिवारीजन मरीज को गोद में लेकर वार्ड पहुंचे। बेटे सर्वेश वर्मा का आरोप है कि भर्ती के बाद किसी भी डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ ने मरीज को नहीं देखा। इसकी वजह से पिता जी की हालात लगातार बिगड़ती चली गई। कई बार डॉक्टर व कर्मचारियों को बुलाने की कोशिश की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

परिवारीजनों का हंगामा

आखिरकार पिता की सांसें थम गईं। नाराज परिवारीजनों ने वार्ड में हंगामा किया। किसी तरह डॉक्टर व कर्मचारियों ने समझा बुझाकर शांत कराया। फिर परिवार के सदस्यों ने शव को सीढ़ियां (जीना) के रास्ते उतारा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें