लोहिया इमरजेंसी में बेड बढ़ाने की कवायद फेल, मरीज बेहाल
लखनऊ में लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में बेड की कमी के कारण मरीजों को भर्ती होने में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मरीज गंभीर स्थिति में होने पर भी बेड न मिलने से निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर...
-बेड की कमी से मरीजों को भर्ती के लिए करना पड़ रहा इंतजार -मरीज निजी अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर हैं
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में बेड बढ़ाने के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। बेड न बढ़ने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भर्ती के लिए मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है। भर्ती न होने पर काफी मरीज दूसरे अस्पतालों मे इलाज कराने को मजबूर हैं। लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में 56 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। जबकि पुरानी महिला इमरजेंसी में 30 वेंटिलेटर बेड हैं। यह बेड मरीजों की संख्या के मुकाबले नाकाफी हैं। मरीजों का दबाव लगातार बढ़ता रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत रात में आने वाले मरीजों को झेलनी पड़ रही है। बेड के इंतजार में मरीजों की हालत गंभीर हो रही है। मजबूरन मरीज प्राइवेट अस्पताल की ओर रुख करने को मजबूर हैं। संस्थान प्रशासन लगातार इमरजेंसी में बेड बढ़ाने का दावा कर रहा है लेकिन अभी तक बेड नहीं बढ़ाए जा सके। इसका खामियाजा गंभीर मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
शनिवार को बहराइच से गंभीर अवस्था में लाए गए सतीश को बेड नहीं मिला। मरीज को पेट में दर्द, सूजन और सांस लेने में तकलीफ थी। तीन घंटे तक परिवारीजन मरीज को भर्ती कराने के लिए भटकते रहे। थकहार कर परिवारीजन मरीज को गोमतीनगर विस्तार स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां मरीज को भर्ती कर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।