सर्वर में दिक्कत, पासपोर्ट दफ्तर में लगीं लाइनें
लखनऊ में सर्वर में गड़बड़ी के कारण पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया धीमी हो गई है। हजरतगंज रतन स्क्वायर स्थित पासपोर्ट दफ्तर में आवेदकों को लंबी कतारों का सामना करना पड़ा। कई आवेदक घंटों तक इंतज़ार करने के...
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता सर्वर में आई गड़बड़ी की वजह से पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया धीमी हो गई। नतीजतन गुरुवार को हजरतगंज रतन स्क्वायर स्थित पासपोर्ट दफ्तर में आवेदकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लाइनें लम्बी होती चली गईं। आवेदकों ने बताया कि वे लोग घंटों तक अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। बावजूद इसके कई आवेदकों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। कोविड काल खत्म होने के बाद विदेश जाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पासपोर्ट बनाने का कार्य मुख्य रूप से रतन स्क्वायर स्थित दफ्तर में होता है। पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों ने बताया कि पहले तो 30 अगस्त से पांच सितम्बर तक सॉफ्टवेयर उन्नत करने के लिए पासपोर्ट कार्यालय बंद किया गया था। तब 30 से 35 हजार पासपोर्ट लम्बित हो गए थे। अब सॉफ्टवेयर धीमा चलने की दिक्कत आने लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।