सोने की बेल्ट लगाकर आ रहे यात्री पकड़े गए

डीआरआई यानी राजस्व आसूचना निदेशालय को फिर एक बड़ी सफलता मिली है। कानपुर रेलवे स्टेशन पर टीम ने चार किलो सोना पकड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 Oct 2020 11:02 PM
share Share

डीआरआई ने चार किलो सोना पकड़ालखनऊ प्रमुख संवाददाताडीआरआई यानी राजस्व आसूचना निदेशालय को फिर एक बड़ी सफलता मिली है। कानपुर रेलवे स्टेशन पर टीम ने चार किलो सोना पकड़ा है। यह सोना दो यात्रियों के पास से बरामद किया गया है। इन यात्रियों ने सोने को बेल्ट के रूप में पहना हुआ था।मुखबिर की सूचना पर डीआरआई ने ट्रेन में छापा मार कर दोनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया। इन यात्रियों ने पूछताछ में बताया कि यह तस्करी का सोना है। इसको पश्चिम बंगाल के हिजली से लेकर आ रहे थे। उनको दिल्ली तक की यात्रा करनी थी लेकिन रास्ते में ही पकड़ लिए गए। डीआरआई की टीम इन तस्करों से पूछताछ कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें