Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPassenger Protests Over Ten Rupee Coin in Lucknow AC Bus

बस में सिक्का न लेने पर हंगामा

Lucknow News - लखनऊ में मोहनलालगंज से दुबग्गा जाने वाली एसी बस में एक यात्री ने दस रुपये का सिक्का न लेने पर हंगामा कर दिया। कंडक्टर द्वारा सिक्का लेने से इनकार करने पर बहस हुई। अंततः अन्य यात्रियों ने हस्तक्षेप...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 1 March 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
बस में सिक्का न लेने पर हंगामा

लखनऊ। मोहनलालगंज से दुबग्गा जाने वाली एसी बस में शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे दस रुपये का सिक्का न लेने पर हंगामा हो गया। मोहनलालगंज से बस संख्या (यूपी32 एमएन 007) में राजेश नाम का व्यक्ति मोहनलालगंज से नहर के लिए बैठा था। उसने कंडक्टर को 50 का नोट दिया। कन्डक्टर ने 35 रुपये काटकर 15 रुपये वापस कर दिए। जिसमें से एक पांच और एक दस रुपये सिक्का था। दस रुपये का सिक्का देखकर वह गुस्से में आ गया और चिल्लाकर कंडक्टर से दस का सिक्का बदलकर दूसरा देने के लिए कहने लगा। यात्री ने कहा कि यह सिक्का अब नहीं चलता है। यह सिक्का मैं नही लूंगा। इस बात पर दोनों लोगों में खूब बहस बाज़ी हुई। बहस बढ़ती देख सभी यात्रियों ने हंगामा शांत करवाया और दस रुपये का सिक्का बदलकर दूसरा सिक्का दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें