चारबाग में पार्किंग कर्मियों ने महिला प्रोफेसर से की अभद्रता, रेलवे बोर्ड में शिकायत
Lucknow News - चारबाग और लखनऊ जंक्शन की पार्किंग व्यवस्था ने यात्रियों को परेशान किया है। प्रोफेसर शीला मिश्रा ने पार्किंग कर्मियों द्वारा अभद्रता का सामना किया और रेलवे बोर्ड से शिकायत की। पिछले एक महीने में...
चारबाग और लखनऊ जंक्शन की दोहरी पार्किंग व्यवस्था परेशानियों का सबब बन गई है। पार्किंग कर्मियों ने अब लखनऊ विवि की प्रोफेसर शीला मिश्रा के साथ अभद्रता की है। उन्होंने इसकी शिकायत रेलवे बोर्ड से की है। पिछले एक महीने से चारबाग में पार्किंग को लेकर यात्रियों के साथ विवाद की घटनाएं बढ़ गई हैं। प्रोफेसर शीला मिश्रा ने बताया कि रिश्तेदार को सुबह तेजस एक्सप्रेस पकड़नी थी। कार से पहुंची थीं। चारबाग के आरक्षण केंद्र से प्रवेश करने के बाद वह लखनऊ जंक्शन पहुंचीं। वहां पर उनसे 60 रुपये लिए गए। वापस आने पर उनसे फिर 20 रुपये मांगे गए। कारण पूछने पर कर्मचारी बहस करने लगे। उन्होंने कहा कि एक ही जगह पर दो तरह की पार्किंग क्यों है, तो इसके जवाब में कई कर्मचारी आकर अभद्रता करने लगे। इसकी वजह से पीछे लंबा जाम लग गया। आखिरकार उनको 20 रुपये और देने पड़े। उन्होंने कहा कि यहां पर दो तरह की व्यवस्था क्यों है? अगर ऐसा है भी तो आम यात्री इस फर्क को कैसे समझे? इसके अलावा पार्किंग कर्मी इस तरह का बर्ताव कैसे कर सकते हैं? यह बेहद दुखद है।
------------------
चौहद्दी का फर्क कैसे समझें यात्री
चारबाग और लखनऊ जंक्शन की चौहद्दी का अंतर आम यात्री कैसे समझे, इसको लेकर अब भी असमंजस की स्थिति है। हालांकि सीनियर डीसीएम ने कहा था कि इस संबंध में बोर्ड लगाया जाएगा। यह अभी तक नहीं हुआ है। साथ ही कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर आ रही शिकायतों पर भी नकेल नहीं कसी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।