Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsParking Dispute at Charbagh Railway Station Passenger Charged Excess Fee

चारबाग में 20 की जगह पार्किंग के वसूल लिए 50 रुपये, दी तहरीर

Lucknow News - चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग को लेकर एक यात्री से एक घंटे के लिए 50 रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। यात्री ने नियमों का हवाला देते हुए 20 रुपये शुल्क का जिक्र किया। नाराज यात्री ने जीआरपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 Feb 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
चारबाग में 20 की जगह पार्किंग के वसूल लिए 50 रुपये, दी तहरीर

चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग को लेकर कर्मचारियों ने कार चालक से एक घंटे की पार्किंग के 20 रुपये के बजाए 50 रुपये वसूल लिए। इस बीच कार सवार और पार्किंग कर्मियों के बीच कहासुनी से लेकर धक्कामुक्की तक नौबत आ गई। नाराज यात्री ने जीआरपी को लिखित तहरीर दी और रेलमंत्री के सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज कराई है। यात्री अंबरीश कुमार सिंह ने बताया कि गत दिवस वह चारबाग स्टेशन अपनी कार से गए। जहां वह परिजनों को छोड़ने के दौरान एक घंटे बाद वापस लौटे। पार्किंग कर्मियों ने उनसे 50 रुपये मांगे। तब पीड़ित यात्री ने नियमों का हवाला देते हुए कहाकि दो घंटे तक कार पार्किंग के लिए 20 रुपये शुल्क लिखा है। फिर 50 रुपये क्यों मांगे जा रहे हैं? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि प्रीमियम कार पार्किंग का शुल्क 25 रुपये है। ऐसे में किस मद में पचास रुपये लिए जा रहे हैं। जबकि दो घंटे तक कार की पार्किंग भी नहीं की। बावजूद 50 रुपये कार पार्किंग का लेकर संचालक की एक और मनमानी उजागर हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें