इलाज की बेहतर व्यवस्था के लिए पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका अहम
पैरामेडिकल क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने नए छात्रों को संबोधित करते हुए मरीजों की सेवा पर जोर दिया। उन्होंने उचित व्यवहार की नसीहत दी...
पैरामेडिकल क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। मरीजों की सेवा करें। इससे संस्थान के साथ आपको भी कामयाबी मिलेगी। यह सलाह केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने दी। वे केजीएमयू के पैरामेडिकल विज्ञान संकाय में नए छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रही थीं। कलाम सेंटर में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लगभग 570 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि छात्र-छात्राएं केजीएमयू की गरिमा बरकरार रखें। कुलपति ने मरीज व तीमारदारों से उचित व्यवहार रखने की भी नसीहत दी। ताकि अस्पताल में किसी भी प्रकार की कठिनाइयां उत्पन्न न हो।
प्रति कुलपति डॉ. अपजीत कौर ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अच्छे हेल्थ केयर सिस्टम को बनाने कि लिए पैरामेडिकल प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के विकास एवं नये बैचलर पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
डीन डॉ. अमिता जैन ने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्सा शिक्षा के महत्व को समझें। डॉक्टर व स्टॉफ के साथ सहभागिता कर कार्य सीखने एवं रोगी उपचार प्रदान करने में मदद करें। इस मौके पर डीन पैरामेडिकल डॉ. अनिल निश्चल, रेडियोडायग्नोसिस विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनित परिहार समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।