Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPandit Deen Dayal Upadhyay Jayanti Celebrated at BBAU Lucknow

पं. दीन दयाल उपाध्याय के योगदान को सराहा

-बीबीएयू में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वदेशी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 25 Sep 2024 07:08 PM
share Share

-बीबीएयू में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वदेशी के बहुत बड़े समर्थक थे। उनकी जीवन प्रणाली, कला, साहित्य, दर्शन सदैव भारतीय संस्कृति के प्रति न्योछावर रहा। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम, राष्ट्र विकास, शिक्षा‌, पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में अहम योगदान दिया। मौजूदा समय में हमें उनके मूल्य एवं आदर्शों पर चलकर देशहित में कार्य करने चाहिये। यह बातें बीबीएयू में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने कहीं।

कुलपति समेत शिक्षकों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र के विकास में उनके अमूल्य योगदानों को याद किया। कार्यक्रम में प्रो. कमल जायसवाल, गृह विज्ञान विद्यापीठ की संकायाध्यक्ष प्रो. यूवी किरण, प्रो. राजशरण शाही, प्रो. एमएल मीणा, डॉ. रचना गंगवार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन‌ के प्रभारी डॉ. रवि शंकर वर्मा समेत अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

प्रतिभागियों ने प्रारूप लेखन में दिखायी प्रतिभा

लखनऊ।       बीबीएयू में बुधवार को हिन्दी प्रकोष्ठ की ओर से हिंदी पखवाड़ा के तहत हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने संभावित पत्र की रूपरेखा को प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। ऐसी प्रतियोगिता उद्देश्य कार्यालय संबंधी गतिविधियों में हिन्दी भाषा की उपयोगिता को बढ़ाना है। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों में विश्वविद्यालय हिन्दी अधिकारी डॉ. शिवकुमार त्रिपाठी एवं हिन्दी अनुवाद अधिकारी श्रीमती संध्या दीक्षित व डॉ. राजश्री एवं विभिन्न विभागों के मल्टीटास्किंग स्टाफ उपस्थित रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें