पाण्डेयगंज और डालीगंज बाजार दोपहर बाद हुई बंद
लखनऊ वरिष्ठ संवाददाता लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती को लेकर गल्ला वाली बाजारों को दोपहर बाद बंद करा दिया...
लखनऊ वरिष्ठ संवाददातालॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती को लेकर गल्ला वाली बाजारों को दोपहर बाद बंद करा दिया गया। पाण्डेयगंज बाजार में जहां पुलिस बल तैनात रहा तो डालीगंज बाजार में दोपहिया वाहन तक बाजार के अंदर प्रवेश पर सख्ती से रोक लगा दी गई। पाण्डेयगंज बाजार के पास स्थित बिरहाना को हॉटस्पॉट करने के बाद बाजार में पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई। रविवार को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ही दुकानें खोलने की अनुमति मिली। इसके बाद यहां की दुकानों को बंद कराकर सामान लाने-ले जाने वाले वाहनों को भी बाजार से बाहर कर दिया गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आज के दिन बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात रहा इससे बाजार में ज्यादा भीड़ नहीं लग पाई।डालीगंज में आधी दुकानें खुलने की मिली अनुमतिडालीगंज की गल्ला बाजार में केवल एक तरफ की दुकानें खोलने की ही अनुमति मिल पाई। पुलिस प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए यह फैसला किया है कि यहां एक दिन एक तरफ की और दूसरे दिन दूसरी तरफ की ही दुकानें खुलेंगी। इसके साथ ही इस बाजार में दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। दाल मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि आधी दुकानें बंद करने के साथ ही बाजार में दोपहिया वाहनों की रोक से कारोबार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने मांग रखी कि बाजार में दो पहिया वाहनों के प्रवेश की अनुमति दी जाए। क्योंकि इस बाजार में अलीगंज, इन्दिरानगर, निशातगंज, जानकीपुरम समेत आसपास के छोटे दुकानदार खरीद करने आते हैं जिन्हें आसानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।