पंचायत चुनाव:यूपी में नये सियासी गठजोड़ की आहट, राजभर, ओवैसी, बसपा से मिलाएंगे हाथ
Lucknow News - -आम आदमी पार्टी भी लड़ेगी यूपी का पंचायत चुनाव, 23 फरवरी को लखनऊ में बुलायी गयी अहम...
--नए सियासी गठजोड़ की आहट, बसपा को साथ लाने की कोशिश-आम आदमी पार्टी भी लड़ेगी यूपी का पंचायत चुनाव, 23 फरवरी को लखनऊ में बुलायी गयी अहम बैठकविशेष संवाददाता / राज्य मुख्यालयप्रदेश में अक्तूबर में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए एक नया सियासी गठजोड़ उभर रहा है। प्रदेश के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की अगुवाई में बने नए मोर्चे के साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम), कृष्णा पटेल के नेतृत्व वाला अपना दल जुड़ने की तैयारी में है। चर्चा है कि राजभर का भागीदारी मोर्चा बहुजन समाज पार्टी को भी साथ लेने की कोशिश में है।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन दलों के साथ बातचीत अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। पार्टी के प्रवक्ता राना अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि वाराणसी में होने वाली रैली में अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल मोर्चे के मंच पर मौजूद रहेंगी।भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद ओम प्रकाश ने विस उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शौकत अली ने कहा है कि भागीदारी मोर्चे के साथ तालमेल की जो भी सूरत बनेगी उसी हिसाब से एआईएमआईएम प्रत्याशी उतारेगी। उधर, आम आदमी पार्टी भी पंचायत चुनाव में ताल ठोंकेगी। 'आप' के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव में सभी पदों पर लड़ेगी। तैयारियों के लिए 23 फरवरी को लखनऊ में एक अहम बैठक भी होगी। दिल्ली विधानसभा के चुनाव में जीते यूपी के 12 विधायकों का उनके जिलों में सम्मान किया जाएगा और दिल्ली सरकार के विकास माडल पर उन जिलों में आम जनता से संवाद भी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।