Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPanchayat elections Corona spoiled bonding between voters - candidates

पंचायत चुनाव: कोरोना ने बिगाड़ी मतदाता- प्रत्याशी के बीच बांडिंग

जनसंपर्क में आ रही कई तरह की दिक्कत न तो हाथ मिला पा रहे न

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 10 April 2021 07:30 PM
share Share

जनसंपर्क में आ रही कई तरह की दिक्कत

न तो हाथ मिला पा रहे न गले लगा पा रहे

पैर छूना हुआ कम, कदम खींच रहे जागरूक बुजुर्ग

मलिहाबाद। आनंद अवस्थी

पंचायत चुनाव पर ‘कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मतदाता और उम्मीदवार के बीच की बांडिंग नहीं बन पा रही। प्रत्याशी न तो हाथ मिला पर रहे हैं न ही गले लगा पा रहे हैं। ड्योढ़ी पर पहुंचते ही चाय-पानी से स्वागत के स्थान पर मतदाता और प्रत्याशी दोनों ही आवभगत से कतरा रहे हैं। पैर छूकर वोट मांगने पर कई जगह जागरूक बुजुर्ग कदम खींच लेते हैं। जानकारों की माने तो इसका सीधा असर वोटिंग पर पड़ेगा। अप्रत्याशित रूप से परिणाम भी आ सकते हैं।

मलिहाबाद इलाके में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है। इसे लेकर प्रत्याशी चिंतित हैं। क्योंकि संक्रमण में आने की आशंका के कारण प्रत्याशी न किसी से हाथ मिला पर रहे न गले ला पा रहे। गांवों के हर मतदाता से सम्पर्क कर पाना मुश्किल हो रहा है। मलिहाबाद के जिला पंचायत वार्ड नम्बर 10,11 व 12 से दावेदारों ने अपना चुनाव कार्यालय तो खोला है। लेकिन वहां मौजूद लोग दूरी बना कर चल रहे हैं। कार्यालयों पर लगने वाला मजमा भी दिखाई नहीं दे रहा।

मलिहाबाद में दो दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित

मलिहाबाद इलाके में अब तक करीब दो दर्जन से अधिक लोग कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। ऐसे में प्रत्याशी हों या मतदाता सभी एक दूसरे से मिलने में परहेज कर रहे हैं। काकोरी के वार्ड नं. 13 में कोरोना नियंत्रित रहने के बावजूद प्रत्याशी डरे हैं।

ग्रामीण बरत रहे सावधानी

कोरोना के खतरे को जानने वाले ग्रामीण मास्क भले न लगाए हों, लेकिन प्रत्याशी के आने पर अंगौछे से मुंह लपेटे दिख रहे हैं। प्रत्याशी के साथ चलने वाले तमाम लोग मास्क लगा रहे हैं। कई जगह तो उम्मीदवारों को दरवाजे से दूर खड़ा होने को कहकर ग्रामीण उनकी बात सुनते हैं और बिदा कर देते हैं। रात-रात प्रत्याशियों के घर लगने वाली चौपाल भी बंद हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें