पंचाचत चुनाव: रेस्त्रां में एडवांस देकर वोटरों को दे रहे दावत की पर्चियां
अंग्रेजी शराब और लज्जतदार व्यंजनों की दावतों का चल रहा है दौर लखनऊ। प्रमुख...
अंग्रेजी शराब और लज्जतदार व्यंजनों की दावतों का चल रहा है दौर
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
नामांकन शुरू होने से पहले गांव की राजनीति उफान पर है। खासतौर पर प्रधानी के दावेदार सबसे ज्यादा सक्रिय दिख रहे हैं। आचार संहिता से बचते-बचाते मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। मोहनलालगंज से लेकर माल-मलिहाबाद, बीकेटी और सरोजनीनगर के होटल और रेस्त्रां ग्रामीण परिवारों से गुलजार हैं। वजह यह है कि प्रधान पद के दावेदार एडवांस देकर अपने प्रभावशाली मतदाताओं को पर्चियां बांट रहे हैं। पर्ची मतलब मुफ्त दावत का कूपन।
गांव में प्रधानी का चुनाव नाक की लड़ाई माना जाता है। इस चुनाव में कुछ प्रभावशाली लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रधानी के दावेदारों ने पहले ही ऐसे लोगों की सूची बना ली थी। मोहनलालगंज में तहसील से कुछ दूर आगे पटरी के पार स्थित गांव में एक प्रत्याशी कुछ ऐसे लोगों को दावतें दे रहा हैं जो अब तक गांव के बड़े मुद्दे उठाते रहे हैं। प्रधानी के दावेदार के एक रिश्तेदार की गाड़ी पर्ची लेकर ऐसे लोगों के पास जाती है। यह पर्ची किसी बड़े रेस्त्रां की होती है। होली भले ही निकल गई, लेकिन मिलन समारोह के नाम पर दावतें रोज हो रही हैं।
देसी नहीं अंग्रेजी शराब का लालच
पुलिस-प्रशासन से बचते हुए शराब बांटकर मतदाताओं को प्रभावित करने का खेल भी चल रहा है। निगोहां के एक ठेकेदार ने बताया कि प्रधान पद के कई दावेदार थोक भाव में अंग्रेजी शराब ले जा रहे हैं। कुछ पुलिस से बचने के लिए अपने कारिंदों को भेजकर शराब मंगवा रहे हैं। इसके बाद ये शराब की बोतलें गांव में पहले से तय किसी अड्डे तक पहुंच जा रही हैं।
कच्ची शराब का भी लालच
सख्ती के कारण कच्ची शराब नहीं मिल रही है। इसके आदी हो चुके ग्रामीणों को रिझाने के लिए कुछ प्रत्याशियों ने उन्नाव के चर्चित गांवों से दूध के कैन में छिपाकर शराब मंगवाई और उसे ग्रामीणों में बंटवाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।