Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPaid rotis packed in polythene in Himgiri pantry fined

हिमगिरी के पेंट्रीकार में पॉलिथीन में पैक होती मिलीं रोटियां, जुर्माना लगाया

Lucknow News - लखनऊ। निज संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 14 Feb 2020 08:34 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। निज संवाददाता प्रतिबंधित पॉलिथीन में रोटियों की पैकिंग, मानक के विपरीत रोटियां का भार, किचन और किनारे पर गंदगी, रेल नीर की जगह बैली पानी की बोतलें और जनता खाना नदारद... यह हाल शुक्रवार को हिमगिरी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला को छापेमारी में सामने आया। जगतोष शुक्ला ने पेंट्रीकार पर अनियमितताएं मिलने के चलते पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला शुक्रवार अचानक चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच गए। उन्होंने मौके पर हिमगिरी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार की चेकिंग की तो आंखे खुली रह गई। सीनियर डीसीएम को पेंट्रीकार में देख मैनेजर समेत कर्मचारी भौंचक्के रह गए। पेंट्रीकार में मानक के विपरीत भार वाली रोटियां यात्रियों को दी जा रही थीं। पेंट्रीकार मैनेजर ने उन्हें रोटियों को आरके एसोसिएट के बेस किचन से आने की बता कही। वहीं, बेस किचन से आने वाली रूमाली रोटियां प्रतिबंधित पॉलिथीन में बोरे में भर कर आई थी। जिसे देख सीनियर डीसीएम भड़क गए। उन्होंने पेंट्रीकार मैनेजर को जमकर फटकार लगाई और किचन व किनारों पर गंदगी का ढेर देख का सफाई करने के निर्देश दिए। जनता खाना नदारद, बैली पानी मिला हिमगिरी एक्सप्रेस में पेंट्रीकार से जनता खाने के पैकेट ही नदारद मिले। साथ ही ट्रेन में रेल नीर ही बेचा जाना है। इसके बावजूद ट्रेन में बैली पानी की बोतलें मिली। इसके बाद सीनियर डीसीएम ने पेंट्रीकार पर जुर्माने की कार्रवाई की। इसके अलावा उन्होंने रेट लिस्ट, खाने का वजन, पीओएस मशीन आदि का भी निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें