Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPage-5 Workers 39 bus bases closed danger of infection

पेज-5: श्रमिकों की बस अड्डों पर जांच बंद, संक्रमण का खतरा

मुसीबत -लखनऊ के बस अड्डों पर रोजाना 1000 यात्रियों की होती थी जांच -रोजाना 80

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 26 April 2021 11:40 PM
share Share

मुसीबत

-लखनऊ के बस अड्डों पर रोजाना 1000 यात्रियों की होती थी जांच

-रोजाना 80 से 120 लोग एंटीजन टेस्ट में मिलते थे कोरोना संक्रमित

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

राजधानी के बस अड्डों पर आने वाले गैर राज्यों के श्रमिकों की कोविड जांच बंद हो गई। दिल्ली, हरियाणा, कोटा, उत्तराखंड समेत कई गैर राज्यों से आने वाली बसों के श्रमिक बिना जांच कराए घर जा रहे है। बस अड्डे पर बसों से उतरने के बाद कोई रोकने और टोकने वाला भी नहीं है। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर सता रहा है।

लखनऊ के बस अड्डों में चारबाग, आलमबाग, अवध बस स्टेशन और कैसरबाग बस अड्डे पर कई दिनों से जांच टीम नहीं आ रही है। जांच कराने के इच्छुक लोग कोविड हेल्प डेस्क पर आकर लौट जा रहे है। इस बात की सूचना सीएमओ और जिला प्रशासन को दे दी गई है। बावजूद कोविड जांच की व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी। बता दें कि चारों बस अड्डों पर रोजाना एक हजार लोगों की जांच हो रही थी। जिसमें 80 से 120 लोग रोजाना एंटीजन जांच में पॉजटिव आते रहे।

जिला प्रशासन और सीएमओ को भेजी गई सूचना

आलमबाग बस अड्डे पर करीब दस दिनों से जांच ठप है। वहीं चारबाग और अवध बस स्टेशन पर बिना बताएं जांच टीम नहीं आ रही है। जबकि कैसरबाग बस अड्डे पर जांच टीम संक्रमित होने के बाद से नहीं आ रही है। इस बात की सूचना लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से सीएमओ और जिला प्रशासन को भेज दिया गया है। क्योंकि बस अड्डे पर कोविड जांच कराने की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों लोगों के जिम्मे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें