पेज: 5: बाजारों में दिनभर सन्नाटा, शाम को जुटी भीड़
- अमीनाबाद, आलमबाग, भूतनाथ सहित अधिकांश बाजार खुले - कोरोना कर्फ्यू के कारण दो...
- अमीनाबाद, आलमबाग, भूतनाथ सहित अधिकांश बाजार खुले
- कोरोना कर्फ्यू के कारण दो दिन की बंदी के बाद खुले बाजार
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार से राजधानी के अधिकांश बाजार खुल गये, लेकिन दोपहर एक बजे तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं शाम होते ही ग्राहकों की चहल-कदमी बढ़ गई। रमजान के कारण अमीनाबाद, नजीराबाद, आलमबाग में बड़ी संख्या में महिलाओं ने खरीदारी की। इसके अलावा महानगर, निशातगंज, पत्रकारपुरम व भूतनाथ मार्केट में भी शाम को लोग खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकले। इस दौरान कई लोगों ने शादी-विवाह के लिए कपड़े व गहने खरीदें। हालांकि कोरोना महामारी के कारण हजरतगंज और चौक सराफा बाजार बंद रहा। हिन्दुस्तान टीम ने सोमवार को शहर के प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया। पेश है रिपोर्ट-
---------------------------
चौक: दुकानें खुली, सड़कों पर वाहनों का जमावड़ा
समय: दोपहर 1.15 बजे
कोरोना महामारी के कारण चौक सराफा बाजार बंद रहा, लेकिन खुनखुनजी रोड, अकबरी गेट, नक्खास तिराहे तक दुकानें खुली रही। दोपहर एक बजे से लोग खरीदारी करने पहुंच गये। सड़कों पर ई-रिक्शा, ऑटो-टैम्पो का जमावड़ा लगा रहा। ज्यादातर दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखी। वहीं शाम छह बजे के बाद बिना मास्क पहने लोग सड़कों पर टहलते दिखे।
--------------------
भूतनाथ मार्केट : कपड़े व ज्वेलरी शोरूम पर पहुंचे ग्राहक
समय: दोपहर 3.15 बजे
कोरोना कर्फ्यू के कारण दो दिन की बंदी के बाद सोमवार को भूतनाथ मार्केट खुला, लेकिन बाजार में सीमित संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान कपड़े और ज्वेलरी के शोरूम को छोड़कर ज्यादातर दुकानों पर सन्नाटा था। इस दौरान अधिकांश लोगों ने मास्क पहन रखा था। वहीं कारोबारियों ने सेनेटाइजर के प्रयोग के बाद ही ग्राहकों को शोरूम व दुकानों में प्रवेश दिया। मेडिकल स्टोर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर भी भीड़ दिखी।
------------------------
आलमबाग : मेडिकल स्टोर, परचून की दुकानों पर लोग पहुंचे
समय: शाम 4.30 बजे
कानपुर रोड स्थित आलमबाग बाजार की अधिकांश दुकानें खुली रही। दिनभर बाजार में सन्नाटा रहा। दुकानों पर इक्का-दुक्का ग्राहक पहुंचते रहे, लेकिन शाम चार बजे के बाद भीड़ अचानक बढ़ गई। मेडिकल स्टोर, परचून की दुकानों पर लोग जरूरत का सामान खरीदने लगे। वहीं कपड़े, ज्वेलरी व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के शोरूम पर भी चहल-पहल दिखी। पुलिस की सख्ती के कारण यहां ज्यादातर लोगों ने मास्क पहन रख था।
--------------------------
अमीनाबाद: रमजान के कारण शाम को दिखी भीड़
समय: शाम 5.10 बजे
शहर का प्रमुख अमीनाबाद बाजार सोमवार को खुला, लेकिन ग्राहकों की भीड़ शाम चार बजे के बाद दिखी। रमजान के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची। उन्होंने कपड़े, गहने सहित गृहस्थी का सामान खरीदा। वहीं नजीराबाद, प्रताप मार्केट, मोहन मार्केट, मुमताज मार्केट में भी महिलाओं ने खरीदारी की। इस दौरान पुलिस टीम लगातार दुकानदारों व ग्राहकों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करती रही, लेकिन अधिकांश लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
--------------------
गोमतीनगर: मास्क लगातार खरीदारी के लिए पहुंचे बाजार
समय: शाम 5.30 बजे
कोरोना महामारी के कारण गोमतीनगर के पत्रकारपुरम मार्केट में सोमवार को दोपहर तीन बजे तक कई दुकाने नहीं खुली। इससे सड़कों पर सन्नाटा नजर आया। सड़क पर वाहनों की संख्या भी कम थी, लेकिन शाम के वक्त कई शोरूम खुले। इस दौरान ग्राहक भी मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाजार पहुंचे। ज्यादातर लोगों ने शादी-विवाह का सामान खरीदा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।