पेज: 5: गरीब लोगों को दवा व राशन पहुंचा रहे बिजली अभियंता
लखनऊ। कोरोना कर्फ्यू के दौरान पावर आफीसर्स एसोसिएशन ने गरीब और जरूरतमंद लोगों की...
लखनऊ। कोरोना कर्फ्यू के दौरान पावर आफीसर्स एसोसिएशन ने गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने मंगलवार को बताया कि उनकी टीम लगातार असहाय लोगों को दवाई, राशन और ऑक्सीजन गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि निशातगंज निवासी महेन्द्र कुमार की पत्नी मानसिक रोगी हैं। महेन्द्र कुमार किसी दुकान पर काम करते थे। काम बंद है, किसी तरह खाने का इंतजाम तो कर रहे हैं लेकिन पत्नी की दवा दो दिन से बंद है। एसोसिएशन ने उन्हें बुलाकर एक महीने की दवा, फास्ट फूड, मास्क, सेनेटाइजर उपलब्ध कराया। इसी प्रकार कोविड हेल्प डेस्क में बिजली विभाग के पूर्व निदेशक श्रीकांत प्रसाद के घर से फोन आया। परिजनों के मुताबिक उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था। पदाधिकारी 12 लीटर का पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर उनके आवास पहुंचे। इसी प्रकार गोमतीनगर में बैटरी चालक ओमप्रकाश ने फोन किया। उसके परिवार ने दो दिनों से भोजन नहीं खाया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तुरंत आटा, दाल चावल, नमक, मसाला, तेल, सेनेटाइजर उपलब्ध कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।