पेज--3--जून में दो बार मिलेगा नि:शुल्क राशन
Lucknow News - सुविधा दो रुपए किलो गेहूं व तीन रुपए किलो चावल फ्री मिलेगा जून से अगस्त
सुविधा
दो रुपए किलो गेहूं व तीन रुपए किलो चावल फ्री मिलेगा
जून से अगस्त तक होगा नि:शुल्क राशन वितरण
लखनऊ। संवाददाता
कोरोना महामारी के इस संकट में 15 करोड़ कार्डधारकों को अगले तीन माह तक नि:शुल्क राशन मिलेगा। जून से अगस्त तक कार्डधारकों को नि:शुल्क गेहूं व चावल वितरित किया जाएगा। गरीब और जरूरतमंदों को तत्काल राहत देने के लिए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।
जून माह में दो बार मिलेगा फ्री राशन
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत मई और जून में फ्री राशन दे रही है। इधर राज्य सरकार ने भी जून से नि:शुल्क राशन की घोषणा की है। इसे देखते हुए जून में कार्डधारकों दो बार नि:शुल्क राशन का लाभ मिलेगा। यानी जून में पीएमजीकेएवाई में फ्री राशन के साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफएसए) के तहत नियमित राशन का वितरण भी फ्री होगा। अपर आयुक्त खाद्य एके दुबे ने बताया कि जून में नियमित वितरण के तहत दो रुपए किलो चावल व तीन रुपए किलो गेहूं भी सभी कार्डधारकों को नि:शुल्क वितरित किया जाएगा।
पांच जून से इस बार पीएमजीकेएवाई के तहत नि:शुल्क राशन का वितरण पहले होगा। जबकि नियमित राशन का नि:शुल्क वितरण 20 जून से किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।