Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsOver 420 000 Farmers Register for Wheat Sale in UP Government Purchases 6 5 Lakh Metric Tons

42 दिन में 4,20, 837 किसानों ने करा लिया है पंजीकरण

Lucknow News - 1.17 लाख से अधिक किसानों से हुई लगभग 6.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद लखनऊ।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 27 April 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
42 दिन में 4,20, 837 किसानों ने करा लिया है पंजीकरण

सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बिक्री के लिए 42 दिन में 4,20, 837 किसानों ने करा पंजीकरण करा लिया है। सत्र 2025-26 में औसतन प्रतिदिन एक हजार से अधिक किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है। अब तक 1.17 लाख से अधिक किसानों से लगभग 6.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद भी की जा चुकी है। 17 मार्च से प्रारंभ हुई खरीद 15 जून तक चलेगी। खाद्य व रसद विभाग के अधिकारियों ने गांव-गांव पहुंच कर किसानों से संपर्क स्थापित किया।

अभी भी करा सकते हैं पंजीकरण व नवीनीकरण

जिन किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए अभी तक पंजीकरण या नवीनीकरण नहीं कराया है, वे fcs.up.gov.in या UP KISAN MITRA पर पंजीकरण-नवीनीकरण करा सकते हैं। गेहूं बिक्री के लिए इस पोर्टल-मोबाइल ऐप पर पंजीकरण अनिवार्य है। किसान अपनी समस्या 18001800150 पर भी अंकित करा रहे हैं। इसका निस्तारण अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रतिदिन क्रय केंद्र खुले हैं। वहीं अवकाश में भी अफसर गांव-गांव पहुंच कर किसानों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं।

खास बातें

-गेहूं क्रय करने वाले किसानों की संख्या- 1,17,213

-किसानों से हुई सरकारी खरीद- 6.45355लाख मीट्रिक टन

-गेहूं क्रय केंद्रों की संख्या- 5849

-न्यूनतम समर्थन मूल्य- 2425 रुपये प्रति कुंतल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें