42 दिन में 4,20, 837 किसानों ने करा लिया है पंजीकरण
Lucknow News - 1.17 लाख से अधिक किसानों से हुई लगभग 6.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद लखनऊ।

सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बिक्री के लिए 42 दिन में 4,20, 837 किसानों ने करा पंजीकरण करा लिया है। सत्र 2025-26 में औसतन प्रतिदिन एक हजार से अधिक किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है। अब तक 1.17 लाख से अधिक किसानों से लगभग 6.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद भी की जा चुकी है। 17 मार्च से प्रारंभ हुई खरीद 15 जून तक चलेगी। खाद्य व रसद विभाग के अधिकारियों ने गांव-गांव पहुंच कर किसानों से संपर्क स्थापित किया।
अभी भी करा सकते हैं पंजीकरण व नवीनीकरण
जिन किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए अभी तक पंजीकरण या नवीनीकरण नहीं कराया है, वे fcs.up.gov.in या UP KISAN MITRA पर पंजीकरण-नवीनीकरण करा सकते हैं। गेहूं बिक्री के लिए इस पोर्टल-मोबाइल ऐप पर पंजीकरण अनिवार्य है। किसान अपनी समस्या 18001800150 पर भी अंकित करा रहे हैं। इसका निस्तारण अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रतिदिन क्रय केंद्र खुले हैं। वहीं अवकाश में भी अफसर गांव-गांव पहुंच कर किसानों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं।
खास बातें
-गेहूं क्रय करने वाले किसानों की संख्या- 1,17,213
-किसानों से हुई सरकारी खरीद- 6.45355लाख मीट्रिक टन
-गेहूं क्रय केंद्रों की संख्या- 5849
-न्यूनतम समर्थन मूल्य- 2425 रुपये प्रति कुंतल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।