Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsOpposition s Misconception on Sanatan Minister Ravindra Jaiswal

सपा और कांग्रेस महाकुंभ को लेकर कर रही अनर्गल बयानबाजी: रवींद्र जायसवाल

Lucknow News - - सनातन को लेकर विपक्ष की सोंच सही नहीं लखनऊ- विशेष संवाददाता स्टांप

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 11 Feb 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
सपा और कांग्रेस महाकुंभ को लेकर कर रही अनर्गल बयानबाजी: रवींद्र जायसवाल

- सनातन को लेकर विपक्ष की सोंच सही नहीं लखनऊ- विशेष संवाददाता

स्टांप तथा न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा है कि सनातन को लेकर विपक्ष की सोच सही नहीं है। इसीलिए सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय महाकुंभ को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु काशी और अयोध्या में भी जा रहे हैं। इसीलिए भीड़ बड़ी है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे किसी को कोई समस्या नहीं हो रही है। इसी से विपक्ष परेशान है और बेमतलब की बातें कर रहा है।

रवींद्र जायसवाल मंगलवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि कुंभ में अब तक 46 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 26 फरवरी तक यह संख्या 60 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी। सनातन परंपरा को मानने वाले 144 साल बाद पड़े महाकुंभ में अमृत स्नान करने आ रहे हैं। विपक्ष के लोग इस भीड़ को देखकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग काशी-अयोध्या का विरोध कर रहे थे। अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवा रहे थे, वे सनातानियों का उत्साह देखकर हताशा व निराशा में हैं।

उन्होंने कहा कि वाराणसी गलियों का शहर है। यहां मकान तोड़कर या किसी को बर्बाद कर सड़कों का चौड़ीकरण नहीं किया जा सकता है। काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए लाइन तो जरूर लंबी लग रही है, लेकिन किसी को समस्या नहीं हो रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का काशी को लेकर दिया गया बयान पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि सवान के सोमवार को जहां चार से पांच लाख श्रद्धालु दर्शन करने आते रहे हैं, वहीं इस समय आठ से दस लाख आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें