Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsOpposition Leader Criticizes UP Government for Failing to Provide World-Class Facilities at Kumbh Mela

सरकार ने महाकुम्भ को इंवेट बनाने का काम किया: माता प्रसाद पांडेय

Lucknow News - लखनऊ में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार महाकुम्भ में विश्वस्तरीय सुविधा देने में विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह केवल भाजपा का इवेंट है और जाति विशेष के लोगों को आने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
सरकार ने महाकुम्भ को इंवेट बनाने का काम किया: माता प्रसाद पांडेय

- विश्व स्तरीय सुविधा के नाम पर कुछ नहीं किया गया - सरकार शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित करे

लखनऊ, विशेष संवाददाता

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा है कि राज्य सरकार महाकुम्भ में विश्वस्तरीय सुविधा देने के अपने वादे पर खरा नहीं उतर पाई है। अगर ऐसा किया गया होता तो शायद दुर्घटनाएं न होती। यह कुम्भ केवल भाजपा का नहीं है। यह कहा जा रहा है कि भाजपा सरकार द्वारा इसे किया गया है। कुम्भ में तो बिना प्रचार के ही आस्थावन लोग चले आते हैं। सरकार ने इसे केवल इवेंट बनाने का काम किया है। महाकुम्भ में एक जाति विशेष के लोगों को आने से मना किया जाना भी ठीक नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष सोमवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कुम्भ सबक के लिए है। गंगा-यमुना सबकी है। वर्ष 2013 के कुम्भ में गड़बड़ियों की चर्चा सदन में हुई तो यह भी बताना चाहूंगा कि वर्ष 2019 के अर्द्धकुम्भ में भी गड़बड़ियां हुई थीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश से मिले रोजगार पर राज्य सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा मित्रों को अनुभव के आधार पर उन्हें शिक्षकों के खाली पदों पर समायोजित किया जाना चाहिए।

संविदा पर डीजीपी का चयन न कर दे सरकार

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थाई पुलिस महानिदेशक चयन के लिए कमेटी को नहीं मानती है सरकार। कार्यकारी डीजीपी रखकर काम चलाया जा रहा है। कहीं ऐसा न हो जाए कि एक दिन सरकार संविदा पर डीजीपी रखकर अपनी मनमानी करवाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध के ग्राफ में तेजी से इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि दलितों का वोट लेने के लिए डा. भीमराव अंबेडकर का पूरा नाम लिखने के लिए अधिसूचना जारी की गई, लेकिन उनका पूरा नहीं लिखा गया।

मैं पूर्ण सनातनी हूं

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप भले सनातनी हैं, लेकिन मैं पूर्ण सनातनी हूं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम के नाम पर राजनीति करने वालों ने कौड़ियों के भव में जमीन को खरीद कर ऊंची कीमतों पर बेचने का खेल खेला है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि विधायक निधि से बिजली का काम कराने के लिए प्रस्ताव स्थानीय स्तर पर कराया जाए, इसे वाराणसी न भेजा जाए, इससे विधायकों को समस्या होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें