शहर के पार्कों में बनाए जाएंगे ‘ओपन जिम
Lucknow News - स्मार्ट सिटी की 13वीं बोर्ड बैठक में कमिश्नर ने दिए हैं निर्देश प्रवासी युवाओं के लिए बनाया जाएगा कौशल विकास...
स्मार्ट सिटी की 13वीं बोर्ड बैठक में कमिश्नर ने दिए हैं निर्देश
प्रवासी युवाओं के लिए बनाया जाएगा कौशल विकास भवन
लखनऊ प्रमुख संवाददाता
स्मार्ट सिटी की 13वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में तय हुआ है कि शहर के बड़े पार्कों में ‘ओपन जिम बनाए जाएं। बाहर से आने वाले युवाओं के कौशल विकास के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जाएगी।
लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी मुख्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता कमिश्नर रंजन कुमार ने की। इस बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, डीएम अभिषेक प्रकाश और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी भी मौजूद थे। कमिश्नर रंजन कुमार ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा की। साथ ही प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि प्रवासी युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए कौशल विकास भवन का निर्माण कराया जाए। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी पीजीआई के सहयोग से 100 स्थानों पर हेल्थ एटीएम बना रहा है।
फसाड लाइटों से जगमगाएंगे स्मारक
कमिश्नर ने शहर के प्रमुख स्थानों को चिह्नित कर के एलईडीए डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा एसटीपी निर्माण के भी निर्देश दिए हैं। स्मारकों का चयन कर वहां फसाड लाइटें लगवाई जाएंगी। पूर्व में स्वीकृत परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश भी बोर्ड बैठक में दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।