अग्निवीर भर्ती रैली के लिए 10 अप्रैल तक ऑनलाइन पंजीकरण, इन जिलों के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
Lucknow News - आगरा सेना भर्ती कार्यालय के तहत 12 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती की सामान्य प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन पंजीकरण 10 अप्रैल तक चलेगा। पंजीकरण साढ़े सत्रह से 21 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थियों के...

सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन पंजीकरण 10 अप्रैल तक होगा। परीक्षा व रैली के आयोजन में किए गए बदलावों को सेना की ओर से जारी किया गया है। मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर आदि भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण गत माह से शुरू हुआ था, जो 10 अप्रैल तक चलेगा। साढ़े सत्रह से 21 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी पंजीकरण के पात्र हैं। अग्निवीर तकनीकी ट्रेड में प्रवेश के लिए पॉलिटेक्निक और आईटीआई डिप्लोमा जरूरी है। वर्ष 2025-26 से ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा और रैली के आयोजन में कुछ बदलाव किए गए हैं। 13 भाषाओं में होगी। भर्ती रैली वर्ष के अंत में होगी। परीक्षा के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद एडमिट जारी होंगे।
इन जिलों के अभ्यर्थी करें आवेदन
आगरा सेना भर्ती कार्यालय के तहत आने वाले 12 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाया जा रहा है। इसमें अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी, मथुरा व आगरा जिले शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।