Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsOnline Applications Open for 28th February for Allopathic and Homeopathy Medical Officers in Lucknow

हिन्दुस्तान जॉब्स:: एलयू: आवासीय चिकित्साधिकारी के पांच पदों पर के लिए आवेदन शुरू

Lucknow News - - एलोपैथिक और होम्योपैथी चिकित्साधिकारी के लिए 28 तक आवेदन का मौका लखनऊ, संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 Feb 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दुस्तान जॉब्स:: एलयू: आवासीय चिकित्साधिकारी के पांच पदों पर के लिए आवेदन शुरू

- एलोपैथिक और होम्योपैथी चिकित्साधिकारी के लिए 28 तक आवेदन का मौका लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय में आवासीय चिकित्साधिकारी के पांच पदों पर नियुक्ति के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। एलयू की वेबसाइट के करियर मेन्यू पर जाकर आवेदन पत्र देख सकेंगे। साथ ही समर्थ पोर्टल के जरिए भी आवेदन कर सकेंगे। विवि में आवासीय चिकित्साधिकारी एलोपैथिक के चार पद और होम्योपैथी का एक पद रिक्त है। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में कुलसचिव की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया गया है। कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी का कहना है कि इन पदों के लिए जिन्होंने 22 जुलाई 2024 तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर रखा है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने बताया कि सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपए और एससी अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए देय होगा। जारी विज्ञापन में एलोपैथिक चिकित्साधिकारी के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्रीधारक आवेदन का पात्र होगा। साथ ही चिकित्सा या स्वास्थ्य सेवा में पीजी डिग्री या डिप्लोमा धारक भी समकक्ष माना जाएगा। इसी तरह होम्योपैथी चिकित्साधिकारी के लिए भी बैचलर डिग्री इन होम्योपैथी को आधार बनाया गया है।

5400 रुपए ग्रेड पे होगा देय

कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी के मुताबिक, आवेदक की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है। जिसमें प्रदेश सरकार के नियमों के तहत आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा आवासीय चिकित्साधिकारी का वेतनमान 15,600 से 39,100 रुपए 5400 ग्रेड पे होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें