एक दिन-एक जोन, फागिंग के लिए रोस्टर तैयार

30 गाड़ियों से शहर में उड़ेगा धुआं, पार्षद तय करेंगे स्थान एक दिन-एक जोन, फागिंग के लिए रोस्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 Oct 2020 07:21 PM
share Share

30 गाड़ियों से शहर में उड़ेगा धुआं, पार्षद तय करेंगे स्थानलखनऊ। प्रमुख संवाददाताशहर में फैल रहे डेंगू के प्रकोप से लोगों के बचाने के लिए नगर निगम ने तैयार किया है। एक दिन में एक जोन में फागिंग होगी। उस जोन में हर वार्ड में एक गाड़ी भेजी जाएगी। पार्षद के बताए स्थान पर फागिंग कराई जाएगी। आरोप से बचने के लिए संबंधित वार्ड के पार्षद का हस्ताक्षर भी जरूरी कर दिया गया है।नगर निगम ने संचारी रोकथाम के लिए एक से 31 तारीख तक का रोस्टर तैयार किया था। सोमवार को सदन में पार्षदों के आरोप व हंगामे के बाद मंगलवार को नगर निगम ने सभी पार्षदों को रोस्टर भेज दिया है। सात दिन में सभी आठ जोन में फागिंग होने के बाद आठवें दिन से दोबारा, 15वें दिन से तीसरी बार, 22वें दिन रोस्टर से चौथी बार फागिंग सुनिश्चित किया गया है। क्रम में जोन चार व पांच को एक साथ रखा गया है। दोनों जोन में वार्डों की संख्या कम है। दिनवार तय होगा रोस्टरनगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील रावत ने बताया कि पार्षदों को पूर्व में रोस्टर भेज दिया गया था। एक फिर सभी को रोस्टर भेज दिया गया है। अगले माह से दिन वार रोस्टर तय किया जाएगा। सात दिनों में सभी आठ जोनों में फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।आज जोन आठ में यहां होगी फागिंगराजा बिजली पासी प्रथम, इब्राहिमपुर प्रथम, शारदा नगर प्रथम, हिन्दनगर, विद्यावती प्रथम, विद्यावती द्वितीय, राजा बिजली पासी द्वितीय, इब्राहिमपुर द्वितीय, शारदा नगर द्वितीय, खरिका प्रथम, खरिका द्वितीय, विद्यावती तृतीय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें