Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊOn the death of the son the mother fall on feet of the police then complained filed

शर्मनाक: बेटे की मौत पर मां को पुलिस के पैरोंं पर गिड़गिड़ाना पड़ा तब दर्ज हुई रिपोर्ट

गुड़म्बा के पैकरामऊ इलाके में अवैध रूप से संचालित प्लाईवुड फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह एक मजदूर की मौत हो गई। आरोप है कि फैक्ट्री मालिक दो महीने पहले खराब हो चुकी मशीनों पर मजदूरों से जबरन काम करवा रहा...

वरिष्ठ संवाददाता  लखनऊSat, 19 Jan 2019 06:38 PM
share Share
Follow Us on

गुड़म्बा के पैकरामऊ इलाके में अवैध रूप से संचालित प्लाईवुड फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह एक मजदूर की मौत हो गई। आरोप है कि फैक्ट्री मालिक दो महीने पहले खराब हो चुकी मशीनों पर मजदूरों से जबरन काम करवा रहा था। इसी मशीन की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार दोपहर कुर्सी रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। वहीं मृतक की मां को इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के पांव पकड़ कर गिड़गिड़ाना पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की। 

बीकेटी के शिवपुरी बाराखेमपुर निवासी आकाश (19) उर्फ टिंकू यादव अपने बड़े भाई पिंटू के साथ दो साल से पैकरामऊ हनुमान मंदिर के पास स्थित लालबाबू की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। पिंटू ने बताया कि फैक्ट्री का लाइसेंस न होने के कारण रात को चोरी-छुपे काम होता है। गुरुवार रात भी करीब 100 मजदूर काम कर रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे टिंकू प्लाई सुखाने वाली मशीन के पास खड़ा था। अचानक मशीन का कंट्रोलर फेल हो गया। इससे पहले कि टिंकू संभाल पाता भारी-भरकम मशीन उसके ऊपर गिर गई। यह देख अन्य मजदूरों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक टिंकू की मौत हो चुकी थी। 

एक लाख लो, मुंह बंद रखो !
मृतक टिंकू के परिवार वालों का आरोप है कि घटना की खबर मिलते ही वह लोग मौके पर पहुंच गये। इसके बाद फैक्ट्री मालिक ने उन्हें एक लाख रुपये देने का लालच देकर चुप रहने की धमकी दी। साथी मजदूरों का आरोप है कि मशीन खराब होने के बावजूद उस पर जबरन काम करवाया जा रहा था। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर भी घटना को दबाने के लिए उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है। इससे नाराज पीड़ित परिवार व मजदूरों ने कुर्सी रोड जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत करवाया। इसके बाद पुलिस ने टिंकू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कुर्सी पर साहब, कदमों में फरियादी मां 
बेटे की मौत से आहत मां लज्जावती का रो-रोकर बुरा हाल था। वह सिर पर हाथ रखकर इधर-उधर भटक रही थी। बाद में वह फैक्ट्री मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए गुड़म्बा थाने पहुंची। इस दौरान इंस्पेक्टर गुड़म्बा तेज प्रकाश सिंह कुर्सी पर बैठे थे। वह उनके सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ती रही। लज्जावती ने आरोप लगाया कि मशीन खराब थी। जिसकी जानकारी होने के बावजूद मालिक उसे ठीक नहीं करवा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इंस्पेक्टर कुर्सी पर बैठे रहे और महिला को सांत्वना तक देने की जहमत नहीं उठाई। इस पर किसान नेता शकील अहमद व उनके समर्थकों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें