गौरव मेहता क्रिकेट लीग में सोमवार को सेंट्रल क्लब ने मैन ऑफ द मैच नमन तिवारी के 70 रनों की मदद से ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को आठ विकेट से हरा दिया।
गौरव मेहता क्रिकेट लीग में सोमवार को सेंट्रल क्लब ने मैन ऑफ द मैच नमन तिवारी के 70 रनों की मदद से ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को आठ विकेट से हरा...
नमन की पारी से सेंट्रल क्लब की बड़ी जीत
लखनऊ। गौरव मेहता क्रिकेट लीग में सोमवार को सेंट्रल क्लब ने मैन ऑफ द मैच नमन तिवारी के 70 रनों की मदद से ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को आठ विकेट से हरा दिया। एनडीबीजी मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव स्पोर्ट्स 102 रनों पर आल आउट हो गई। अश्विनी गुप्ता ने 28 रन बनाए। सेंट्रल क्लब को सत्यम ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 12 रन देकर तीन विकेट लिए। शीलू और नमन तिवारी को दो-दो विकेट मिले। जवाब में सेंट्रल क्लब ने दो विकेट खोकर 105 रन बना लिए। नमन तिवारी ने 70 और आशीष ने 27 रनों की नाबाद पारियां खेलीं।
आरईपीएल ने आस्का को हराया
लखनऊ। बीबीडी सुपर लीग में सोमवार को आरईपीएल ने आस्का को आठ विकेट से शिकस्त दी। डा. अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी कर आस्का ने सभी विकेट खोकर 97 रन बनाए। आरईपीएल के बसराज, क्षितिज, विजय यादव और शिवांश ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में आरईपीएल ने अभिषेक के 48 रनों की मदद से दो विकेट पर 98 रन बना लिए।
लीला घोष क्रिकेट में शाकुम्बरी क्लब जीता
लखनऊ। जीपी मैदान पर हुए लीला घोष क्रिकेट प्रतियोगिता के एक मुकाबले में शाकुम्बरी क्लब ने स्टैण्डर्ड क्लब को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी कर स्टैण्डर्ड क्लब ने सभी विकेट गंवाकर 94 रन बनाए। शाकुम्बरी क्लब के कृष्णा पटेल ने तीन, जाकिर अली, जितेंद्र दुबे और तन्मय ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में शाकुम्बरी क्लब ने तन्मय के 45 और सिद्धार्थ के नाबाद 24 रनों की मदद से तीन विकेट पर 97 रन बनाए। स्टैण्डर्ड के सौरभ ने दो विकेट लिए।
--------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।