ओमप्रकाश बने पूर्व विधायक सदस्य वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता पूर्व विधायक ओमप्रकाश सिंह को पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान

लखनऊ, विशेष संवाददाता पूर्व विधायक ओमप्रकाश सिंह को पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य वेल्फेयर सोसाइटी का नया अध्यक्ष चुना गया है। सोसाइटी ने पूर्व अध्यक्ष सत्यदेव त्रिपाठी के निधन के बाद नया अध्यक्ष चुना है। इस संबंध में गुरुवार की शाम एक होटल में बैठक हुई। सोसाइटी के महासचिव और पूर्व एमएलसी सिराज मेहदी ने नए अध्यक्ष के लिए ओमप्रकाश सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव का समर्थन मुईद अहमद और मीता गौतम ने किया। प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया। बैठक में डा. सिद्धार्थ शंकर, डा. आरए उस्मानी, एचजी सिंह, स्वप्ना राय, अब्दुल मन्नान, बुद्धि सिंह, वीरेंद्र वर्मा, जफर अली नकवी, नरेंद्र वर्मा, ताहिर सिद्दीकी और दिनेश चंद्रा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।