Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊOm Prakash Rajbhar Questions Congress on Separate Flag for Jammu and Kashmir Criticizes Alliance with National Conference

जेके में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेस गठबंधन से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल: राजभर

- कांग्रेस से पूछा क्या जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे का समर्थन करेंगे लखनऊ।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 25 Aug 2024 01:07 PM
share Share

- कांग्रेस से पूछा क्या जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे का समर्थन करेंगे लखनऊ। विशेष संवाददाता

सुभासपा अध्यक्ष प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का नेशनल कांफ्रेंस पार्टी से गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। ये लोग जम्मू-कश्मीर में एससीएसटी को मिल रहे आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से सवाल किया है कि क्या उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में फिर से अलग झंडे की घोषणा का समर्थन करेगी?

रविवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से सवाल किया कि क्या कांग्रेस धारा-370 और अनुच्छेद 35-ए की बहाली के जरिए जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के दौर में धकेलने के नेशनल कॉन्फ़्रेंस के प्रस्ताव का समर्थन करेगी?

बीजेपी ने मुलायम-मायावती को मुख्यमंत्री बनाया

ओम प्रकाश ने कहा कि सपा-बसपा कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा ने मुलायम सिंह यादव को 89 में मुख्यमंत्री बनाने में मदद की। बीजेपी ने ही मायावती को मुख्यमंत्री बनाया। बीजेपी ने अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद व खुद उन्हें लीडर बनाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी लीडर बना रही है और सपा-बसपा लोडर बना रही है और बीजेपी लीडर बना रही है।

राजभर ने अमित शाह के बयान को सौ फीसदी सही बताया

राजभर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान का जिक्र किया और कहा कि अमित शाह ने कांग्रेस को लेकर जो बयान दिया है, वह 100 फीसदी सच है। देश में 60 साल कांग्रेस की सरकार रही। इस दौरान उन्होंने पिछड़ी जातियों के कितने लोगों को भागीदारी दी? कांग्रेस पर आरोप लगाया कि इस दल के नेताओं ने एससी-एसटी और मुस्लिम समाज के लोगों का वोट लिया, लेकिन जब भागीदारी की बात आती है तो वे इस मामले में चुप हो जाते हैं। राजभर ने कांग्रेस पर अलगाववाद का आरोप लगाया। कहा कांग्रेस हमेशा ही अलगाववाद की राजनीति करती आई है।

विपक्ष के झूठ से पर्दा उठाने के लिए आठ सितंबर से रैलियां

ओम प्रकाश ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों ने झूठ बोलने का ठेका ले लिया है। हम उनके झूठ के बारे में लोगों को बताने का काम करेंगे। इसके लिए जगह-जगह रैलियां करेंगे। यह रैलियां यूपी के अंबेडकरनगर से आठ सितंबर को शुरू होकर 28 फरवरी को बिहार के नवादा जिले में समाप्त होंगी। राजभर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए पूरी तरह से एक्शन मोड में चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख