मुस्लिम-पंडित, ठाकुर के मरने पर नहीं बोलते अखिलेश: राजभर
Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवाददाता सुभासपा प्रमुख और प्रदेश सरकार में मंत्री
लखनऊ। विशेष संवाददाता सुभासपा प्रमुख और प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उन्नाव एनकाउंटर में अनुज प्रताप सिंह नाम के अपराधी के मारे जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घेरा। सोमवार को इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा कि जब यादव मारा जाता है तो समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया बोलते हैं। लेकिन जब मुसालमान, पंडित, ठाकुर मारे जाते हैं, तब यह लोग कुछ नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि जब विकास दुबे मारा गया था तो अखिलेश यादव कुछ क्यों नहीं बोले थे। राजभर ने कहा है कि यहां कानून का राज है। दिल्ली में मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के राज में जो भी गड़बड़ी करेगा, उसे सजा अवश्य मिलेगी। बता दें कि अनुज प्रताप सिंह गत 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भारत ज्वैलर्स के यहां हुई डकैती में वांछित था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।