जातीय जनगणना के निर्णय से अखिलेश और राहुल की जमीन खिसकी- राजभर
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। सुभासपा अध्यक्ष एवं योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने केंद्र

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सुभासपा अध्यक्ष एवं योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए जातीय जनगणना कराने के फैसले को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने रविवार को कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जमीन खिसक गई है। दोनों नेता भीतर से हिल गए हैं और उन्हें पिछड़ा और दलित वोट बैंक छिटकने का डर सताने लगा है। उन्होंने कहा है कि जातीय जनगणना के ऐलान होने के बाद से अखिलेश यादव और राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी दलों में श्रेय लेने की होड़ तो मची हुई है जबकि देश के पिछड़े, दलित, वंचित जानते है कि उन्हें वास्तव में सामाजिक न्याय दिलाने के लिए कोई लड़ा है तो उसका नाम ओम प्रकाश राजभर और नरेंद्र मोदी है।
उन्होंने कहा सुभासपा वर्षों से जातीय जनगणना कराने के लिए संघर्ष कर रही थी, प्रधानमंत्री ने हमारी इस मांग को पूरी किया है। श्री राजभर ने कहा कि आजादी के बाद कई दशकों तक राज करने वाली कांग्रेस हमेशा ही जातीय जनगणना का विरोध करती रही है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ रही है। जातीय जनगणना के बाद रोहिणी आयोग की रिपोर्ट लागू कराकर कोटे में कोटा करके जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी दिलाने का काम पीएम मोदी ही करेंगे। ओपी राजभर ने गोमती रिवर फ्रंट पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगवाने वाले बयान को लेकर भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जो अपने पिता और चाचा का नहीं हो सका, वो राजभर समाज का क्या होगा? सपा अध्यक्ष ने न तो बसपा को छोड़ा, न जयंत चौधरी को, उनकी फितरत केवल ठगने की है। सत्ता में रहते हुए कभी महाराजा सुहेलदेव की याद नहीं आई, अब वोट पाने के लिए राजभर समाज को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।