ओलंपिक टिकट का मौका:एएफआई देगा एथलीटों को ओलंपिक क्वालीफाई के तीन मौके
अगले माह होंगी प्रतियोगिताएं लखनऊ। दुती चंद, हिमा दास, सुधा सिंह, जिनसन
अगले माह होंगी प्रतियोगिताएं
लखनऊ। दुती चंद, हिमा दास, सुधा सिंह, जिनसन जानसन जैसे कई स्टार एथलीट हैं जो टोक्यो ओलंपिक लिए अभी क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं। इनके अलावा देश के कई ऐसे एथलीट हैं जो मानते है कि अगर उन्हें मौका मिलता तो शायद वे भी ओलंपिक का टिकट हासिल कर सकते थे। ऐसे एथलीटों को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (एएफआई) अगले माह 14 दिन के भीतर ओलंपिक का टिकट हॉसिल करने के तीन मौके देने जा रही है। तीनों प्रतियोगिताएं पटियाला में होंगी।
पटियाला में होगी सर्किट मीट
एएफआई के प्रवक्ता नितिन आर्या ने बताया कि पटियाला में सर्किट मीट के लिए फिलहाल 15 जून की तारीख तय की गई है। इसमें मध्यम दूरी, स्टीपलचेज, थ्रो और महिलाओं की 4 गुणा 100 मीटर जैसे चुनिंदा स्वर्धाएं होंगी। इनमें उन्हीं एथलीटों को मौका दिया जाएगा तो स्तरीय हैं। जिनके ओलंपिक में क्वालीफाई करने की उम्मीद है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसमें गिने चुने एतलीट ही हिस्सा लेंगे।
अंतरराज्यीट राष्ट्रीय एथलेटिक्स 25 से
पटियाला में ही राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 25 से 29 जून तक होगी। इसमें सभी राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। इस चैंपियनशिप में देश के हर एथथीट को ओलंपिक क्वालीफाई करने का मौक मिलेगा जिन्हें उम्मीद है कि वे ऐसा कर सकते हैं। पांच दिवसीय चैंपियनशिप में स्पर्धावार एथलीटों को बुलाया जाएगा। अपनी स्पर्धा में हिस्सा लेने के बाद एथलीट सीधे अपने-अपने घरों को लौटेंगे। भीड़ नहीं लगने दी जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय सर्किट मीट भी हो सकती है
एएफआई ने तय किया है कि इन्हीं प्रतियोगिता कें बीच एक अंतरराष्ट्रीय सर्किट मीट कराई जाए। इसमें भारत के अलावा कतर, बंग्लादेश, श्रीलंका, ईरान जैसे देशों के एथलीटों को भी बुलाया जाए। विदेशी खिलाड़ियों के सामने वीजा की दिक्कत आ रही है। एएफआई सूत्रों के मुताबिक यह समस्या दूर हो जाएगी।
हिमा, दुती और धनलक्ष्मी पर नजरें
एएफआई चाहता है कि स्टार एथलीट हिमा दास, दुतीचंद और धनलक्ष्मी ओलंपिक में नजर आएं। वैसे ये सभी स्प्रिंटर हैं। पर एएफआई का लगता है कि ये 100 और200 मीटर की दौड़ में शायद क्वालीफाई न कर पाएं। पर, ये 4गुणा 100 मीटर रिले में क्वालीफाई कर सकती हैं। हाल ही में पोलैण्ड में होने वाली विश्व रिले में इन्हें हिस्सा लेना था। पर कोरोना के कारण भारतीय टीम नहीं गई। अब भारतीय टीम के लिए भारत में होने वाली प्रतियोगिताओं में मौके तलाशे जाएंगे।
यूपी के खिलाड़ियों को मिलेगा मौकाः
ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश के पचास एथलीटों को मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएसन के सचिव पीके श्रीवास्तव ने बताया कि एएफआई ने उन्हें 50 एथलीटों का कोटा दिया है। उत्तर प्रदेश की स्पीटलचेजर पारुल चौधरी एवं सुधा सिंह, मध्यमदूरी के धावक अजय कुमार सरोज जैसे एथलीट हैं ओलंपिक कोटा हासिल करने की कगार पर हैं। राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलीट चैंपियनशिप सभी के लिए आखिरी मौका होगी।
अभी जिन एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है -
एथलेटिक्स: केटी, प्रियंका गोस्वामी, भावना जाट, संदीप कुमार एवं राहुल रोहिला (सभी पैदल चाल) अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज), मो. अनस, विस्मया, कृष्णा मैथ्यू, नोह निर्मल (सभी मिक्स रिले), शिवपाल सिंह एवं नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो),मुरली श्रीशंकर (लांग जम्प) एवं कमलप्रीत कौर (डिस्कस थ्रो)।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।