खिचड़ी भोज में केंद्र और राज्य के एकजुट दिखे कर्मचारी
Lucknow News - लखनऊ में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य के कर्मचारी एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली और आठवें वेतन आयोग गठन की मांग...
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्ष कर रही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से शनिवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के नेतृत्व में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। खिचड़ी भोज में केंद्र और राज्य के कर्मचारी एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली और आठवें वेतन आयोग गठन पर जोर दिया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष इं. एनडी द्विवेदी ने केंद्र सरकार से आठवें वेतन आयोग के तत्काल गठन, कार्मिकों की पेंशन मामले में संगठनों द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर गजट जारी करने की मांग रखी।
खिचड़ी भोज के मुख्य अतिथि नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने पुरानी पेंशन को लेकर पीएम और वित्त मंत्री के साथ हुई अब तक की वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि पेंशन मामले में कर्मचारी हित सर्वोपरि के आधार पर बातचीत करते हुए सुझाव दिये गए है। गजट आने के बाद अगर सुझाव को शामिल नही किया जाएगा तो एक सांझा आन्दोलन की घोषणा कर दी जाएगी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस खिचड़ी भोज कार्यक्रम का संचालन परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने किया। खिचड़ी भोज संग गोल मेज बैठक में कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।