Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsOla-Uber Drivers Demand Fare Hike and Ban on Private Bike Taxis

ओला-उबर ड्राइवरों ने समस्याओं का ज्ञापन आरटीओ को सौंपा

Lucknow News - संयुक्त मोर्चा के तहत ओला-उबर चालकों ने आरटीओ को मांग पत्र सौंपा। इसमें किराया बढ़ाने और प्राइवेट बाइक टैक्सी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। आरटीओ ने समस्याओं को संज्ञान में लिया और कंपनियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 20 Dec 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on

संयुक्त मोर्चा के तहत शुक्रवार को ओला-उबर चालकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित मांग पत्र आरटीओ को सौंपा। मांग पत्र में प्रमुख मांग किराया बढ़ाने और प्राइवेट बाइक टैक्सी पर प्रतिबंध लगाने की पुरजोर मांग उठाई। आरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने समस्याओं को संज्ञान में लेते हुये तत्काल किराया सूची का अवलोकन करते हुए ओला, उबर इनड्राईवर, रैपिडो के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने का भरोसा दिया। उन्होंने प्राइवेट बाइक टैक्सी पर प्रतिबंध लगाने के लिए कंपनियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। चालकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संगठन ने 10 दिन का समय दिया है। इसके बाद आरटीओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा। इस दौरान आरके पांडेय, कौशल सिंह, जावेद खान, गंगा यादव, शीबू खान, इदरीस अहमद, अतुल द्विवेदी, मुकेश सिंह, मयक शुक्ला, बिमलेश, गोविंद प्रसाद, सतेंद्र, विपिन, सुभाष, ताज मोहम्मद समेत बड़ी संख्या में चालक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें