Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊOfficers arrived to investigate Srishti apartment

सृष्टि अपार्टमेंट जांच करने पहुंचे अधिकारी

सही कराई गई दोनों लिफ्ट, जिम्मेदार कंपनी व इंजीनियरों के नंबर भी सभी को उपलब्ध कराए गए, निरीक्षण में मिली...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 Sep 2020 10:02 PM
share Share

सही कराई गई दोनों लिफ्ट, जिम्मेदार कंपनी व इंजीनियरों के नंबर भी सभी को उपलब्ध कराए गए, निरीक्षण में मिली खामियांलखनऊ। प्रमुख संवाददाताएलडीए के सृष्टि अपार्टमेंट में लिफ्ट खराब होने की वजह से हुई बुजुर्ग की मौत के मामले की जांच करने बुधवार को अधिशासी अभियंता केके बंसला खुद पहुंचे। उन्होंने निजी एजेंसी के कर्मचारियों के साथ पीड़ित परिवार के सदस्यों से बातचीत की। अपार्टमेंट की समस्याओं को भी देखा। सभी निवासियों को लिफ्ट से जुड़े कर्मचारियों के नंबर भी दिए गए।एलडीए की जानकीपुरम विस्तार स्थित सृष्टि अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर रहने वाले बुजुर्ग एस अंसारी की लिफ्ट खराब होने की वजह से मंगलवार को मौत हो गई थी। एस अंसारी के बेटे तथा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार इंजीनियरों व लिफ्ट सही करने वाले कर्मचारियों को फोन करते रहे लेकिन सही नहीं कराई। इसकी वजह से उन्हें समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। आला अफसरों के निर्देश पर बुधवार की दोपहर अधिशासी अभियंता केके बंसल इसकी जांच करने पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों से बुलाकर घटना की जानकारी ली। जेई तथा एई भी पूछताछ की। फिर पूरे परिसर का निरीक्षण किया। परिसर में उन्हें तमाम समस्याएं दिखाई दी। पूर्व में तैनात इंजीनियरों ने यहां काफी लापरवाही बरती। जिसकी वजह से अभी भी समस्याएं बरकरार हैं। वह अपनी रिपोर्ट प्राधिकरण के आला अफसरों को देंगे।---------------------------फायर फाइटिंग सिस्टम भी नहीं कर रहा कामसृष्टि अपार्टमेंट में फायर फाइटिंग सिस्टम भी काम नहीं कर रहा। एलडीए ने बिना फायर की एनओसी लिए ही इस बिल्डिंग का कंपलीशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया था। इसके करीब 6 माह बाद फायर की एनओसी ली गई। एनओसी के बावजूद अभी तक अग्नि शमन के इंतजाम नहीं है। --------------------हमने सृष्टि अपार्टमेंट का निरीक्षण किया। कुछ समस्याएं हैं। जिन्हें जल्दी दूर कराया जाएगा। दोनों लिफ्ट सही करा दी गई हैं। सभी को नंबर दे दिए गए हैं। केके बंसला, अधिशासी अभियंता, एलडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें