Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNutrition Month Celebrated at BBAU with Slogan and Poster Making Contest

छात्रों ने प्रतियोगिता के जरिये कुपोषण से बचाव की जानकारी दी

बीबीएयू में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत खाद्य एवं पोषण विभाग द्वारा बच्चों के स्वस्थ विकास के लिए स्लोगन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने पोषण जागरूकता बढ़ाने एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Sep 2024 07:54 PM
share Share

-बीबीएयू में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत स्लोगन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

बीबीएयू में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गुरुवार को खाद्य एवं पोषण विभाग की ओर से पूरक आहार के माध्यम से बच्चों का स्वस्थ विकास सुनिश्चित करना विषय पर स्लोगन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई। प्रतिभागियों ने स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से पोषण के संबंध में जागरूकता बढ़ाने, गर्भवती महिलाओं में कुपोषण को दूर करने के विभिन्न तरीकों एवं आहार पद्धति में सुधार करने के विभिन्न तरीकों के बारे में संदेश दिया। 27 सितंबर को रेसिपी कॉन्टेस्ट एवं दिनांक 30 सितंबर को रंगोली एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विवि में एक से 30 सितंबर तक विवि में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं हो रही हैं। इस मौके पर आईक्यूएसी डिप्टी डायरेक्टर प्रो. शिल्पी वर्मा, प्रो. जया श्रीवास्तव, डॉ. रचना गंगवार एवं डॉ. शिखा तिवारी, प्रो. यू.वी. किरण, प्रो. नीतू सिंह एवं डॉ. प्रियंका शंकर उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें