Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNursing superintendent will be recruited in railway hospital

रेलवे के हास्पिटल में नर्सिंग सुपरिटेंडेंट की भर्ती होगी

उत्तर रेलवे कोरोना काल के दौरान 20 पदों पर भर्ती करेगारेलवे के हास्पिटल में नर्सिंग सुपरिटेंडेंट की भर्ती होगीरेलवे के हास्पिटल में नर्सिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 2 May 2021 05:50 PM
share Share

उत्तर रेलवे कोरोना काल के दौरान 20 पदों पर भर्ती करेगा

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख छह मई तक

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अपने हास्पिटलों में कोविड 19 के तहत भर्ती करने जा रहा है। पैरा मेडिकल स्टाफ की अनुबंध पर नियुक्त वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए होगा। नर्सिंग सुपरिटेंडेट के 20 खाली पदों के लिए छह मई तक आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने वालों की न्यूनतम 20 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष उम्र होनी चाहिए।

वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए साक्षात्कार 08 मई को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। ये भर्ती पारिश्रमिक रेलवे की मौजूदा रेलवे नीति के अनुसार होगा। इसके लिए आवेदकों को lucknowparamedical@gmail.com पर छह मई तक आवेदन करना होगा। भर्ती नियमों में एसी/एसटी और ओबीसी को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

ये शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए

आवेदक के पास स्कूल ऑफ नर्सिंग या भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यताप्राप्त होना चाहिए। इसके अलावा अन्य संस्थान से जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में तीन वर्षीय कोर्स उत्तीर्ण करके पंजीकृत हो। अथवा मिडवाइफरी के रूप में प्रमाण पत्र हासिल किया हो जैसे बीएसी नर्सिंग किया हो। आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन के समय लगने वाले दस्तावेज

जन्मतिथि प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटोग्राम छह लगेगा। ये नियुक्ति छह माह के लिए होगी। जिसमें 44, 900 रुपये वेतन के अलावा डीए व नियमानुसार अन्य भत्ते मिलेंगे। आवेदकों को साक्षात्कार के लिए उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर लिंक भेज दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें