दुबग्गा में किराए पर रह रही नर्सिंग छात्रा ने फांसी लगाई
Lucknow News - दुबग्गा में एक नर्सिंग छात्रा अंजलि (22) ने रविवार रात आत्महत्या कर ली। परिवार का कहना है कि अंजलि फोन पर बात कर रही थी, लेकिन अचानक संपर्क टूट गया। मकान मालकिन ने जब देखा तो अंजलि पंखे से लटकी हुई...
दुबग्गा में किराए पर रह रही नर्सिंग छात्रा ने रविवार रात फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरदोई के गौसगंज निवासी किसान संतोष के मुताबिक बेटी अंजलि (22) दुबग्गा के मोहन विहार में किराए के मकान में रहकर चरक सुरुचि इंस्टीट्यूट से एएनएम का कोर्स कर रही थी। पत्नी विमला की रविवार रात आठ बजे अंजलि से फोन पर बात हो रही थी। इस बीच बेटी ने बैटरी डाउन होने की बात कहकर फोन काट दिया। इसके बाद कई बार फोन किया पर अंजलि से संपर्क नहीं हो पाया। इस पर मकान मालकिन सुमन को फोन कर अंजलि के कमरे में जाकर देखने को कहा। सुमन पहुंचीं तो अंजलि के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखा तो वह पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटकी हुई थी। परिवार में पिता संतोष कुमार, मां विमला देवी, बहन अनामिका व भाई आकाश हैं। इंस्पेक्टर दुबग्गा के मुताबिक परिवार वालों ने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।