नर्सिंग छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रेमी पर मुकदमा
Lucknow News - दुबग्गा में 22 वर्षीय नर्सिंग छात्रा अंजलि देवी ने आत्महत्या कर ली। उसकी मां विमला ने आरोप लगाया कि उसके प्रेमी अनुज शुक्ला ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। अनुज ने शादी के लिए दबाव बनाया और धमकी दी...
एक माह पूर्व दुबग्गा में 22 वर्षीय नर्सिंग छात्रा अंजलि देवी की आत्महत्या के मामले में उसके प्रेमी अनुज शुक्ला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा छात्रा की मां विमला ने दर्ज कराया है। विमला का आरोप है कि अनुज मूल रूप से हरदोई के माधौगंज गंगपुरवा का रहने वाला है। बेटी जेहटा स्थित चरक इंस्टीट्यूट से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। वह मोहन विहार में सुमन सिंह के मकान में किराए पर रहती थी। अनुज बेटी से प्रेम विवाह करना चाहता था। बेटी ने कहा था कि वह घरवालों की मर्जी के बिना शादी नहीं कर सकती है। अजुन ने बेटी को धमकाया था कि वह उसको जिम्मेदार ठहराते हुए सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर लेगा। शादी न करने पर उसने अंजली को जेल भेजवाने की धमकी दी थी। आठ दिसंबर की रात बेटी ने आत्महत्या की। विमला के मुताबिक उसके पहले अनुज ने किसी के नंबर से देर रात उन्हें फोन कर सूचना दी थी कि अंजलि को बचा लो वह मर जाएगी। इसके बाद दूसरा फोन भी किया कि अंजली ने फांसी लगा ली है। अंजली का शव सुमन सिंह के मकान में कमरे में लटका मिला था। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।